Home Loan Calculator: नौकरी करने के बाद अपने सपनों का घर खरीदने की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन कई बार पैसों की किल्लत की वजह से आप अपना घर खरीदने में देरी कर देते हैं. हालांकि आज के समय में घर खरीदना मुश्किल नहीं है, आप चाहे तो घर खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) ले सकते हैं. आसानी से और किस्तों पर घर खरीदने के लिए होम लोन (Buying a Home) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

होम लोन की EMI का हिसाब-किताब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप होम लोन के जरिए घर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये जान लीजिए कि EMI का हिसाब-किताब रखना बहुत जरूरी है. आप खुद से भी अपनी EMI का हिसाब किताब रख सकते हैं. हालांकि इसके लिए एक आसान सा फॉर्मूला दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी EMI तय कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Income tax Return: 31 दिसंबर तक भी नहीं भरेंगे रिटर्न तो जानिए कि आपकी कमाई के हिसाब से कितना जुर्माना लगेगा!

इस फॉर्मूले को कैसे समझें?

मान लीजिए 30 लाख रुपए का होम लोन लेना है, 180 महीने तक किस्त जाएगी और सालाना ब्याज दर 9 फीसदी है. ब्याज दर को हर महीने के आधार पर कन्वर्ट करने पर यह 0.75 फीसदी हर महीने होगी. इनके आधार पर MS Excel फॉर्मूले से आपकी होम लोन EMI की कैलकुलेशन इस तरह होगी-

EMI = [3000000 x (.75/100) x (1+.75/100) ^180] / [(1+.75/100)^180-1] = Rs 30,428

​किस बैंकों में कितना सस्ते Home Loan

SBI, कोटक महिन्द्रा बैंक, ICICI बैंक और HDFC में इन दिनों काफी सस्ती दर पर होम लोन मिल रहा है. SBI, ICICI बैंक में होम लोन रेट्स 6.70 फीसदी से शुरू हो रहे हैं. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में होम लोन के लिए ब्याज दर 6.65 फीसदी से शुरू हो रही है. अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री रखने वाले ग्राहकों को HDFC लिमिटेड में होम लोन 6.75 फीसदी ब्याज पर मिलेगा. LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Limited) से होम लोन 6.66 फीसदी ब्याज से शुरू है.