हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के कर्मचारियों ने 3 साल पुरानी लड़ाई जीत ली है. उनकी बेसिक सैलरी (Basic Salary) में 22% तक बढ़ोतरी की गई है. HAL प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक Scale 1 से 10 के वर्कर का फिटमेंट बेनिफिट 12% होगा. साथ ही अलाउंस को बढ़ाकर 25% कर दिया गया है. वहीं वर्कमैन की रिवाइज बेसिक पे बढ़ाकर 22% कर दी गई है. साथ में दूसरे भत्‍ते भी मिलते रहेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या हुआ समझौता

यह समझौता एक जनवरी 2017 से प्रभावी माना जाएगा. कंपनी ने BSE को बताया कि प्रबंधन और कर्मचारियों ने समझौते पर 10 दिसंबर 2019 को हस्ताक्षर हुए हैं. कंपनी के वर्करों ने Salary स्‍ट्रक्‍चर में सुधार की मांग को लेकर 14 से 22 अक्टूबर तक हड़ताल की थी. वे अधिकारियों की ही तरह अपने लिए भी 15 प्रतिशत फिटमेंट बेनिफिट और 35 प्रतिशत अलाउंस की मांग कर रहे थे. 

वर्कर लौटे : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दो दिसंबर को राज्यसभा में कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद वर्कर काम पर लौट आए हैं लेकिन प्रबंधन और श्रम संगठनों के बीच बातचीत जारी है.

जी बिजनेस TV Live देखें :

क्‍या है HAL

HAL आर्मी, नेवी और इंडियन एयरफोर्स के लिए लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर बनाती है. इसकी देशभर में 16 मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट हैं. साथ ही 9 रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर्स भी हैं, जिनमें 30 हजार से ज्यादा वर्कर हैं.