बड़ी फार्मा कंपनी Alkem Labs पर जीएसटी इंटेलीजेंस DGGI एक्शन लेने की तैयारी में है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस कंपनी के खिलाफ DGGI ने 2 अलग-अलग मामलों में जांच शुरू की है. दवा की अवधि खत्म होने के बाद भी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने की जांच होने की खबर है. इसके अलावा, इनकम टैक्स सर्च में मिली जानकारी के आधार पर भी केस बनाने पर विचार चल रहा है. IT सर्च में डॉक्टरों के गिफ्ट को खर्च दिखाकर टैक्स छूट लेने का मामला है. इनकम टैक्स सर्च में सिक्किम में दवा न बनाकर भी टैक्स छूट लेने की बात सामने आई है.

कंपनी ने दी प्रतिक्रिया

Alkem Labs ने Zee Business की ओर से इस खबर को लेकर मांगे गए जवाब में कंपनी ने कहा कि वो इन मामलों को लेकर लगातार DGGI के संपर्क में है. कंपनी फेक इनपुट टैक्स क्रेडिट केस को कानूनी तौर पर निपटाएगी. और उनकी तरफ से ये भी कहा गया है कि इनकम टैक्स की जांच पर DGGI की जांच की बात गलत है.