धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों (Festive Season)  पर बड़ी संख्या में लोग सोने में निवेश करते हैं. लेकिन इस बार त्योहारों से पहले ही सरकार सोने में निवेश का शानदार मौका लाई है. भारत सरकार सोमवार 7 अक्टूबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 (Sovereign Gold Bond Scheme) में निवेश का मौका दे रही है. आप Sovereign Gold Bond Scheme में 11 अक्टूबर तक इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे.
 
सोनों के दामों में मिलेगी छूट
सरकार की ओर से लाई जा रही Sovereign Gold Bond Scheme के तहत आपको सोना 3,788 रुपये प्रति ग्राम की दर से मिलेगा. अगर आप ऑनलाइन Sovereign Gold Bond Scheme में निवेश करते हैं तो आपको प्रतिग्राम 50 रुपये तक की छूट मिलेगी. Sovereign Gold Bond Scheme लाए जाने की जानकारी वित्त मंत्रालय  की ओर से दी गई है.
 
सोने का प्रति ग्राम ये दाम तय हुआ
सितम्बर में भी सरकार ने Sovereign Gold Bond सीरीज जारी की थी. पिछली महीने की तुलना में इस बार 100 रुपये प्रति ग्राम तक की कम कीमत पर सोने में निवेश किया जा सकता है. सितंबर में जारी सोने में निवेश में निवेश के लिए सरकार ने सोने का भाव 3,890 रुपये प्र​ति ग्राम तय किया था. इस बार अगर आप 10 ग्राम सोने में निवेश करतें हैं तो आप पिछली स्कीम की तुलना में 1020 रुपये की बचत होगी. गौरतबल ही कि पिछले महीने की तुलना में इस महीने सोने के दामों में 2,000 रुपये तक की कमी आ चुकी है. यही वजह है कि सरकार ने इस स्कीम में दामों में कमी की है.
 
पहली बार 2015 में आई थी स्कीम

भारत सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लांच की थी. इस गोल्ड बॉन्ड को लाने के पीछे सरकार का मकसद था कि बाजार में फिजिकल सोने की मांग को घटाया जा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sovereign Gold Bond में इस लिए करें निवेश

  •     Sovereign Gold Bond में निवेश करने पर सोने की कीमतों बढ़ने पर आपको सीधे तौर पर फायदा होता है.
  •     इसमें निवेश करने पर वार्षिक तौर पर 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलता है. इस ब्याज का भगुतान हर 6 महीने में किया जाता है.
  •     Sovereign Gold Bond में निवेश की शुरुआत 1 ग्राम से की जा सकती है.एक साल में एक व्यक्ति 500 ग्राम तक सोने में निवेश कर सकता है.

ZEE Business Damdar Diwali: ज़ी बिज़नेस के साथ मनाएं 'दमदार दिवाली'. दमदार स्ट्रैटेजी, सटीक विश्लेषण और दिग्गज एक्सपर्ट बनाएंगे आपकी दिवाली खास. 14 अक्टूबर से सिर्फ Zee Business.in