APY Aadhaar eKYC: अटल पेंशन योजना से जुड़ना अब और आसान हो गया है. पेंशन फंड रेग्‍युलेटर PFRDA ने अतिरिक्त ऑप्‍शन के रूप आधार ई-केवाईसी (Aadhaar eKYC) के जरिये अटल पेंशन योजना के ग्राहकों को जोड़ने की मंजूरी दे दी है. पेंशन फंड रेग्‍युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने यह कदम अटल पेंशन योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और प्रॉसेस को सरल बनाने के लिए उठाया है. फिलहाल, पेंशन रेग्‍युलेटर सब्‍सक्राइबर्स को फिजिकल, नेट बैंकिंग और अन्य डिजिटल तरीकों से जुड़ने का ऑप्‍शन दे रहा है.

APY अकाउंट की आधार से होगी सीडिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PFRDA ने एक नोटिफिकेशन में कहा, ‘‘स्‍कीम को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने और प्रॉसेस को सरल बनाने के लिए सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) आधार ईकेवाईसी के रूप में एक अतिरिक्त ऑप्‍शन देगी. यह प्रॉसेस पूरी तरह से पेपरलेस होगा.’’ इसके अलावा, पीएफआरडीए ने कहा कि सभी अटल पेंशन योजना के अकाउंट्स को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. आधार को अटल पेंशन योजना से जोड़ने के लिए सीआरए एजेंसी एक सिस्‍टम तैयार करेगी. हालांकि, APY-SPs (अटल पेंशन योजना- सर्विस प्रोवाइडर्स) ग्राहकों की मंजूरी लेने के बाद उनसे आधार डिटेल लेसकते हैं, जिसे बाद में सीआरए के साथ सीडिंग के लिए शेयर किया जाएगा. 

PFRDA का कहना है, ''CRA को सिस्टम स्तर के इंटीग्रेशन के लिए सभी APY-SPs के साथ जुड़ने की सलाह दी जाती है, ताकि आधार सीडिंग के लिए ई-केवाईसी आधारित एपीवाई ऑन-बोर्डिंग और मंजूरी का फ्रेमवर्क जल्द से जल्द दिया जा सके.'' 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

2015 में शुरू हुई स्‍कीम

सरकार ने मुख्य रूप से अनअर्गनाइज्‍ड सेक्‍टर के वर्कर्स को सोशल सिक्‍युरिटी देने के लिए 1 जून 2015 को अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की.  इसका मकसद सभी भारतीयों खासकर वंचित और सीमित साधनों वाले वर्कर्स के लिए एक यूनिवर्सल सोशल सिक्‍युरिटी सिस्‍टम बनाना है. PFRDA के आंकड़ों के मुताबिक, 31 अगस्त, 2021 तक APY के तहत सब्‍सक्राइबर्स की संख्या 304.51 लाख थी.