गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) में निवेश सितंबर में गिरकर 175 करोड़ रुपए रहा. यह 17 महीने में सबसे कम निवेश है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, निवेश के अलावा समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) का AUM आधार भी घट गया. 

महंगाई का खतरा जारी है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के विश्लेषक एवं अनुसंधान प्रबंधक मेल्विन सैंतारिता ने कहा, ‘‘ अमेरिका में ब्याज दरों में निरंतर बढ़ोतरी के साथ, महंगाई अब भी अपेक्षा से अधिक है और वृद्धि दर धीमी हो रही है. सुरक्षित निवेश के तौर पर और महंगाई से उत्पन्न खतरों के खिलाफ सोने में निवेश जारी रहने की उम्मीद है.’’ 

गोल्ड-लिंक्ड ETF में आए 175.3 करोड़

आंकड़ो के अनुसार, गोल्ड-लिंक्ड ईटीएफ में पिछले महीने 175.3 करोड़ रुपए का निवेश हुआ. अगस्त में यह 1,028 करोड़ रुपए था. जुलाई में 456 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था. इससे पहले गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि में 298 करोड़ रुपए का निवेश देखा गया था. 

1 ग्राम का होता है 1 यूनिट Gold ETF

मार्च तिमाही में इस कैटिगरी से 1,243 करोड़ रुपए, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी. अप्रैल 2022 के बाद से अगस्त 2023 में गोल्ड ईटीएफ में सबसे अधिक मासिक प्रवाह देखा गया. अप्रैल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस कैटिगरी में 1,100 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था. एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होता है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें