आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर अब त्रिपुरा सरकार ने भी राज्‍य के लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा का तोहफा दिया है. त्रिपुरा सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhya Mantri Jan Arogya Yojana) शुरू करने की घोषणा की, इसमें हर परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के कैशलेस चिकित्सा उपचार की पेशकश की जाएगी. बता दें कि आयुष्‍मान भारत योजना में गरीबों और जरूरतमंदों को 5 लाख रुपए तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा दिया जाता है, लेकिन त्रिपुरा सरकार की मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में गरीब से लेकर संपन्‍न तक सभी परिवारों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा का लाभ दिया जाएगा. 

गरीब से ले‍कर संपन्‍न परिवार तक को मिलेगा कवरेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की घोषणा करते हुए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा कि वार्षिक आय की परवाह किए बिना सभी के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की जाएगी. इस नई योजना के तहत गरीब लोगों से लेकर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और संपन्न व्यक्तियों तक, सभी को कवर किया जाएगा. योजना को राज्य की मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी है और जल्द ही मुख्यमंत्री माणिक साहा द्वारा औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.

4.15 लाख परिवारों को योजना के तहत मिलेगा कवर

बता दें कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी त्रिपुरा सरकार के प्रवक्ता भी हैं. उन्‍होंने कहा कि राज्य में 4.50 लाख से अधिक परिवार पहले से ही आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किए गए हैं और बाकी 4.15 लाख परिवारों को नई कैशलेस और पेपरलेस योजना के तहत कवर किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि 2023-24 के राज्य बजट में वित्त मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा की गई थी और इस उद्देश्य के लिए 59 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. जो सरकारी अधिकारी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई अपनी चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहायता को सरेंडर करना होगा.