वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) आए दिन ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर की पेशकश करती है. इसके अलावा कई सेल का भी आयोजन करती है. इस सेल में ग्राहकों को कम कीमत में स्मार्टफोन्स, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आदि किफायती दाम पर मिल जाते हैं. इस बार कंपनी बिल्कुल मुफ्त में स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पसंद का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं (Buy smartphone of choice) 

पिछले दिनों शुरू हुए फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक प्रोग्राम के तहत मुफ्त में फोन खरीदने का मौका दे रही है. इसमें ग्राहक अपनी पसंद का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक प्रोग्राम एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है. इसके लिए यूजर को स्मार्टफोन खरीदने वक्त 12 महीने या 18 महीने का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. Subscription का समय खत्म होने के बाद यूजर को उस स्मार्टफोन का 100% कैशबैक मिल जाएगा.

मासिक शुल्क 399 रु से शुरू (Smartpack monthly fee starts at Rs 399) 

फ्लिपकार्ट यूजर्स को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज स्मार्टपैक ऑफर करेगा. इसमें Membership duration 12 महीने या 18 महीने तक की होगी. इस स्मार्टपैक का मासिक शुल्क 399 रुपए से शुरू होगा. यूजर नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त इनमें से किसी एक स्मार्टपैक को अपनी पसंद से चुन सकते हैं. स्मार्टपैक खरीदने के बाद ग्राहकों को SonyLIV, Zee5 Preimum, Voot Select, Zomato Pro जैसी सर्विसेज भी मिलेंगी.

गोल्ड प्लान में आपको 100 प्रतिशत मनीबैक मिलेगा, सिल्वर पैक में 80 प्रतिशत मनीबैक मिलेगा. वहीं ब्रोंज पैक ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन की खरीद पर 60 प्रतिशत पैसा वापस मिलेगा.

ये है शर्तें (These are the conditions) 

आपके स्मार्टपैक का सब्सक्रिप्शन टाइम खत्म होने के बाद आपको स्मार्टफोन का 100 फीसदी पैसा वापस मिल जाएगा. हालांकि इसके लिए.फोन वर्किंग कंडशिन में होना चाहिए और इसपर आईएमईआई नंबर दिखाई देना चाहिए. स्मार्टपैक योजना के आधार पर, डिवाइस वापस करते ही आपको पैसे वापस मिल जाएंगे.

ये फोन हैं ऑफर में शामिल (These phones are included in the offer) 

सब्सक्रिप्शन ऑफर में Realme, Poco, Samsung, Redmi, Motorola, Infinix, Oppo, Vivo और अन्य जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के फोन लिए जा सकते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें