जैसे-जैसे डिजिटल दुनिया का दायरा बढ़ रहा है, उसी तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे हैं. कभी बैंक के नाम पर तो कभी केवाईसी और कभी नए डेबिट या क्रेडिट कार्ड के नाम  पर लोगों के खाते साफ होने के समाचार आए दिन सामने आते रहते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह के नुकसान की भरपाई या इस तरह के फ्रॉड से केवल सतर्कता से ही बचा जा सकता है. लेकिन अब साइबर फ्रॉड से होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस सेक्टर सामने आया है. 

भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) और प्राइवेट सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) आपस में मिलकर डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस (Digital Suraksha Group Insurance) सर्विस शुरू करने जा रहे हैं. 

डिजिटल सुरक्षा समूह बीमा लोगों को साइबर हमले, फिशिंग, स्पूफिंग और सिम-जैकिंग से होने वाले नुकसान की भरपाई करता है. इस इंश्योरेंस को कम से कम एक साल के लिए चुन सकते हैं. डिजिटल सुरक्षा समूह बीमा के लिए प्रीमियम 183 रुपये से लेकर 50,000 रुपये सालाना तक है. 

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तपन सिंघल ने बताया कि साइबर हमलों का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यह एक ऐसा खतरा है जिसमें आपका पैसा, प्रतिष्ठा और व्यक्तिगत जानकारी दांव पर लगी होती है.

उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर पेश किए गए इस डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस से 50 पैसे रोजाना से भी कम पर आप ऑनलाइन धोखा (Cyber attack) के जोखिम से खुद की रक्षा कर सकते हैं. इस इंश्योरेंस को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

यह बीमा ऑनलाइन खरीदारी करते समय तमाम तरह के साइबर खतरों के खिलाफ कवरेज प्रदान करेगा और आपको टेंशन फ्री करेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फ्लिपकार्ट के प्रमुख रंजीथ बॉयापाली ने कहा कि फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदारी को सुरक्षित बनाने और ग्राहकों को डिजिटल रूप से लेन-देन करने के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की कोशिश में यह एक नया प्रयोग है.

उन्होंने कहा कि बजाज आलियांज के साथ साझेदारी में साइबर बीमा शुरू करना इस दिशा में एक कदम है. त्योहारों का मौसम नजदीक आने के साथ हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ग्राहकों का ऑनलाइन खरीदारी का अनुभव किसी भी डिजिटल माध्यम से बिना तनाव और आशंका वाला हो.