Key Benefits of life Insurance: फाइनेंशियल प्‍लानिंग की जब भी बात की जाती है, उसमें लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन बीमा एक अहम इंस्‍ट्रूमेंट्स होता है. आज की समय में जीवन को लेकर अनिश्चितता हमेशा है. ऐसे में अपने लाइफ और फैमिली को किसी भी अनहोनी या जोखिम से प्रोटेक्‍ट रखने में लाइफ इंश्‍योरेंस का अहम रोल है. ये आपके बाद आपके परिवार को फाइनेंशियल मजबूती देता है. एक्‍सपर्ट  का मनना है कि लाइफ इंश्‍योरेंस किसी भी मजबूत फाइनेंशियल प्‍लानिंग की बुनियाद है. अगर पर्याप्‍त सम एश्‍योर्ड के साथ सही पॉलिसी लेकर फैमिली को आर्थिक रूप से मजबूती दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के बिजनेस हेड (टर्म लाइफ इंश्‍योरेंस) सज्‍जा प्रवीण चौधरी कहते हैं, लाइफ इंश्योरेंस किसी भी मजबूत वित्तीय योजना की नींव है. सही प्रकार की पॉलिसी और सही सम एश्योर्ड के साथ, कोई भी व्यक्ति अपने परिवार को वित्तीय रूप से मजबूत कर सकता है. अगर पर्याप्त लाइफ इंश्योरेंस नहीं लिया जाता है, और परिवार के आमदनी करने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो ये उनके फाइनेंशियल वेलफेयर के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. इसलिए अपनी फाइनेंशियल लॉयबिलिटी को ध्यान में रखते हुए सही लाइफ कवर को चुनें. साथ ही क्योंकि प्रीमियम उम्र के साथ बढ़ता रहता है, इसलिए लाइफ इंश्योरेंस जल्द से जल्द हासिल करना हमेशा बेहतर होता है. 

फैमिली को सेफ्टी कवर

चौधरी का कहना है, एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सबसे पहले आपको इस चिंता से मुक्त करती है कि आपके न रहने पर आपके परिवार के साथ क्या होने वाला है. लाइफ इंश्योरेंस आपके प्रियजनों को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र होने का संबल देता है. यानी, आपके परिवार को अपनी लाइफस्टाइल से कोई समझौता नहीं करना है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के हिस्से के रूप में उन्हें मिलने वाले भुगतान का इस्‍तेमाल उनके मंथली खर्चों या अहम लाइफ गोल जैसे बच्चों की शिक्षा या शादी के लिए किया जा सकता है.

एसेट्स को मिला है प्रोटेक्‍शन 

सज्‍जा प्रवीण चौधरी के मुताबिक, अगर किसी तरह की अनहोनी होती है, तो लोन की ईएमआई समेत अन्‍य देनदारियों के भुगतान लाइफ इंश्‍योरेंस के जरिए मुमकिन होता है. लाइफ इंश्योरेंस के सही कवर के साथ, आपको इसके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपकी एसेट सुरक्षित रहेगी. आपको बस इतना करना है कि बीमा राशि तय करते समय अपनी देनदारियों को ध्यान में रखना है.  

कई लाइफ इंश्योरेंस ऑप्‍शन एक निवेश कम्‍पोनेंट के साथ आते हैं जो आपको एक रिटायरमेंट फंड बनाने, या लाइफ गोल के लिए सेविंग्‍स करते हैं. उनका कहना है, असल में लाइफ इंश्योरेंस दशकों से भारतीयों का सबसे पसंदीदा निवेश साधन रहा है. अब बाजार में यूलिप जैसे प्रोडक्‍ट्स के साथ, कोई भी अपनी जोखिम क्षमता और जोखिम प्रोफाइल के अनुसार निवेश कर सकता है. भविष्य के साथ-साथ अपने परिवार के भविष्य के लिए भी बचत कर सकता है.

क्रिटिकल इलनेस का कवर 

चौधरी कहते हैं, इन दिनों कई जीवन बीमा योजनाएं गंभीर बीमारियों से सुरक्षा के ऑप्‍शन के साथ आती हैं. इसलिए अगर पॉलिसीधारक ने इस ऑप्‍शन को चुना है और अगर उसे किसी भी लिस्‍टेड गंभीर बीमारी का पता चलता है, तो बीमा कंपनी पॉलिसीधारक को एकमुश्त राशि का भुगतान करने के लिए बाध्य होगी. इस भुगतान का इस्‍तेमाल पॉलिसीधारक जरूरत के मुताबिक इलाज खर्च या किसी अन्य मकसद के लिए कर सकता है.

टैक्‍स सेविंग्‍स में कारगर 

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. आप पॉलिसी के लिए जो प्रीमियम भुगतान करते हैं, वह इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80सी के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स डिडक्‍शन ले सकते हैं. साथ ही, पॉलिसीधारक की मृत्यु पर प्राप्त होने वाली कोई भी राशि इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 10 (10D) के तहत टैक्स से मुक्त है.