Festive Shopping 4 useful tips to avoid overspending: दशहरा के बाद दिवाली, किस्‍मस यानी अभी त्‍योहारों का सिलसिला जारी है. हमारे देश में फेस्टिव सीजन का मतलब ही जी-भरकर शॉपिंग होता है. इस दौरान ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में बंपर छूट, ऑफर्स के जरिए कस्‍टमर्स को लुभाने की हर कोशिश की जाती है. सस्‍ते या बंपर छूट के चक्‍कर में कस्‍टमर आमतौर पर लिमिट के बाहर जाकर खर्च करते हैं. सिर्फ ऑफर्स के चक्‍कर में बिना जरूरत भी खरीदारी हो जाती है. दरअसल, इसे हम एक तरह 'फेस्टिव फीवर' कह सकते हैं, जिसके चलते हम बजट के बाहर जाकर शॉपिंग कर लेते हैं. बाद में यह हमारे बजट को गड़बड़ा देता है. एक स्‍मार्ट कस्‍टमर को हमेशा यह ध्‍यान रखना चाहिए वह फेस्टिव ऑफर्स के चक्‍कर में ओवरस्‍पेंडिंग न करे. आइए जानते हैं ऐसे 4 टिप्‍स जिससे आप त्‍योहारों के दौरान फिजुलखर्ची से बच सकते हैं.  

एक बजट बनाएं और उस पर कायम रहें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेस्टिव सीजन के दौरान शॉपिंग के ढेरों ऑफर्स हैं. हर प्‍लेटफॉर्म पर खरीदारी के एक से बढ़कर एक मौके मिलते हैं. अब इस ऑफर्स की भरमार में आपको शॉपिंग के लिए सबसे पहले एक बजट तय कर लेना चाहिए. फेस्टिव शॉपिंग का मतलब यह कतई नहीं होता है कि आप अपनी फाइनेंशियल हेल्‍थ को खराब कर लें. इसलिए स्‍मार्ट तरीका यही है कि आप एक बजट बनाएं और उस पर टिके रहे. यानी, आपको फेस्टिव शॉपिंग के लिए उस तय बजट से बाहर जाकर कोई खर्च नहीं करनी है. शॉपिंग अमाउंट आप अलग-अलग कैटेगरी जैसेकि गिफ्ट, ट्रैवल, डेकोरेटिव्‍स वगैरह के लिए अलग-अलग तय करें. 

स्‍मार्ट तरीके से खर्च करें

अगर आप स्‍ट्रैटजिक तरीके से प्‍लानिंग करते हैं, तो फेस्टिव बजट में ही आप आसानी से खरीदारी कर लेंगे. एक बार जब आपने अपनी शॉपिंग लिस्‍ट तैयार कर ली, तो उसके बाद आप उन गैरजरूरी चीजों को देखें जिनकी शॉपिंग रोकी या टाली जा सकती है. इसके बाद आप हर प्‍लेटफॉर्म पर डिस्‍कउंट्स और डील्‍स को कम्‍पेयर कर शॉपिंग करें. फेस्टिवल में अपने सगे-संबंधियों को गिफ्ट देना एक अच्‍छा कल्‍चर है. आप कितना महंगा गिफ्ट देते हैं, इससे जरूरी यह है कि आपका गेस्‍चर कैसा है. यानी, महंगे गिफ्ट से ज्‍यादा जरूरी बात यह है कि आप फेस्टिवल में उत्‍साह और सकारात्‍मक एनर्जी के साथ अपने संबंधियों से मिले.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रिटेल ट्रिक्‍स में न फंसे

कस्‍टमर्स से ज्‍यादा से ज्‍यादा शॉपिंग कराने के लिए रिटेलर्स कई तरह के ट्रिक्‍स अपनाते हैं. लॉयल्‍टी कार्ड, कैशबैक अपॉर्च्‍युनिटी, डील्‍स एंड डिस्‍काउंट्स जैसे कई इन्‍सेंटिव्‍स ऑफर करते हैं, जिनके चक्‍कर में आप वो चीजें भी खरीद लेते हैं, जिनकी जरूरत नहीं होती है. शॉपिंग के दौरान इस तरह की ट्रिक्‍स से सावधान रहे. इनसे बचने का यह तरीका है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग नोटिफिकेशंस को बंद कर दें और मार्केटिंग मेल्‍स को अनसब्‍सक्राइबर कर लें. हमेशा यह देखें कि वास्‍तव में आपको कहां और किस चीज की शॉपिंग की जरूरत है. उसकी शॉपिंग जरूर करें, उसमें यह मायने नहीं रखता कि डिस्‍काउंट कितना है कितना नहीं है.

पहले निवेश बाद में खर्च

फेस्टिव सीजन के दौरान शॉपिंग से पहले आप अपनी पैसे के एक हिस्‍से की सेविंंग और फिर उसे निवेश करें. अगर आपको फेस्टिव बोनस मिलता है, तो उसे पूरा खर्च करने की बजाय इसमें से कुछ हिस्‍सा बचत और निवेश के लिए रखें. एक मजबूत फाइनेंशियल फ्यूचर के लिए आप गिफ्ट का तरीका भी बदल सकते हैं. जैसेकि, अपने पति या पत्‍नी/बच्‍चे के नाम म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में SIP स्‍टार्ट कर सकते हैं. बच्‍चों की हायर स्‍टडी या पति या पत्‍नी की फाइनेंशियल सिक्‍युरिटी को लक्ष्‍य में रखकर यह निवेश शुरू किया जा सकता है. अगर आप एक लक्ष्‍य के साथ निवेश करते हैं, तो आप इसे हासिल कर सकते हैं. 

 

(नोट: ये टिप्‍स एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की ऑफिशियल वेबसाइट से लिए गए हैं.)