Auto loan festive offer: पेट्रोल डीजल की ऊंची कीमतों के चलते कार चलाने वालों की जेब पर बोझ जरूर बढ़ा है. लेकिन इस फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी खरीदने वालों के लिए अब तक की सबसे कम दरों पर ऑटो लोन दरें मौजूद है. सबसे सस्ता ऑटो लोन बैंक ऑफ इंडिया (BoI) का है, जिसमें बैंक ने आधे परसेंट (0.50 फीसदी) तक कटौती की है. बैंक ऑफ इंडिया अब ऑटो लोन 6.85 फीसदी पर दे रहा है. ज्यादातर बैंकों ने ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग फीस को समाप्त कर दिया है. वहीं, कई बैंक कार की ऑन रोड प्राइस का 90% तक लोन दे रहे है. कुछ बैंकों का 100 फीसदी तक लोन देने का भी दावा है. पिछले दो साल से अभी तक थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम भी नहीं बढ़ा है, इसलिए इंश्योरेंस का भार भी फिलहाल ग्राहकों के लिए कम है.

क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा तो लोन मिलेगा सस्‍ता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेस्टिव ऑफर में बैंकों ने ज्‍यादातर लोन की ब्‍याज दरों को क्रेडिट लिंक्‍ड कर दिया है. इसका मतलब कि जिस कस्‍टमर का क्रेडिट स्‍कोर जितना बेहतर होगा, उसे लोन की उतनी ही बेहतर डील मिल सकेगी. बेहतर क्रेडिट स्कोर पर शुरुआती दरों पर आसानी से ऑटो लोन मिल सकता है. दूसरी ओर, 2 साल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम भी नहीं बढ़ा है. इंश्‍योरेंस का भार भी फिलहाल ग्राहकों को नहीं उठाना है. 

इसके अलावा, कस्‍टमर्स को बैंक कई दूसरे ऑफर भी दे रहे हैं. जिनमें फोरक्लोज़र और प्री-पेमेंट पेनाल्‍टी भी खत्‍म कर दी है. इसका मतलब कि अगर आप समय से पहले लोन बंद कराते हैं या प्री-पेमेंट करते हैं, तो आपको बैंक को किसी भी तरह चार्ज या पेनाल्‍टी नहीं देनी होगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

Car Loan: देखें EMI कैलकुलेशन

बैंक ऑफ इंडिया से अगर 5 साल के लिए 5 लाख रुपए का ऑटो लोन 6.85 फीसदी की शुरुआत ब्‍याज दर पर लेते हों, तो आपकी EMI 9865 रुपये होगी. वहीं, अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 7 फीसदी पर लोन लेते हैं, तो EMI 9,901 रुपये होगी. वहीं, PNB से 7.15 फीसदी पर लोन की ईएमआई  9,936 रुपये और SBI से 7.25 फीसदी पर लोन की ईएमआई 9,960 रुपये आएगी.

सबसे सस्ता ऑटो लोन               

बैंक ऑफ इंडिया                     6.85%

बैंक ऑफ बड़ौदा                     7%

पंजाब नेशनल बैंक                    7.15%

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया               7.25%

HDFC बैंक                            7.5%

ICICI बैंक                              7.5%