पिछले काफी समय से निवेशकों का ETF में रुझान बढ़ा है. निवेशकों को शेयरों के अलावा म्‍यूचुअल फंड (MF) में निवेश करना पसंद आ रहा है. इस मामले में ETF MF को कड़ी टक्‍कर भी दे रहा है. ETF या म्‍यूचुअल फंड दोनों में किसमें निवेश करना आपके लिए फायदेमंद होगा. 'जी बिजनेस' पर म्‍यूचुअल फंड हेल्‍पलाइन में अमितकुमरेजाडॉटकाम के फाउंडर अमित कुकरेजा ने ETF और MF के बीच का अंतर के साथ निवेश का तरीका भी बताया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या होता है ETF

अमित कुकरेजा के मुताबिक ETF एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड होता है, जो इंडेक्‍स में निवेश करने का अवसर देता है. जो लोग शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं लेकिन अच्‍छे शेयर चुनने की समझ नहीं है और जोखिम भी नहीं उठाना चाहते हैं तो वह इस ऑप्‍शन को चुनते हैं. एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड मैनेजर उन्‍हें सलाह देता है कि निवेश कहां किया जाए. फंड मैनेजर इंडेक्‍स में जो भी शेयर होते हैं वे उसी अनुपात में स्‍टॉक लेते हैं और ETF बनाते हैं. इसके बाद निवेशक उसमें निवेश कर सकता है.

ETF और MF क्‍या है

अमित कुकरेजा ने बताया कि दोनों ही शेयर बाजार में निवेश के अप्रत्‍यक्ष तरीके हैं. हालांकि MF में रोजाना ट्रेडिंग संभव नहीं है. लेकिन ETF में यह संभव है. ETF में इंडेक्‍स आधारित रिटर्न मिलता है. लेकिन इंडेक्‍स से अच्‍छा रिटर्न चाहिए तो MF ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प है.

MF और ETF में अंतर

MF में एक्‍सपेंस रेशिया ज्‍यादा है जबकि ETF में एक्‍सपेंस रेशियो कम होता है. ETF रिस्‍क को डाइवर्सिफाई करता है. MF में रिस्‍क डाइवर्सिफाई होता है लेकिन उसमें वर्गीकरण ज्‍यादा है. अगर पोर्टफोलियो में ज्‍यादा उतार-चढ़ाव नहीं चाहते तो ETF बेहतर ऑप्‍शन है.

ETF में टैक्‍स देनदारी

ETF में टैक्‍स देनदारी सामान्‍य शेयरों में निवेश जैसी है. मसलन लिक्विड फंड वाले ETF में डेट फंड वाली टैक्‍स देनदारी बनती है. ETF गोल्‍ड या मनी मार्केट में तो उसी हिसाब से टैक्‍स लगेगा.

कैसे खरीदें ETF

ETF के लिए डीमैट खाता चाहिए होता है. इसके लिए आपको KYC कराकर डीमैट खाता खुलवाना होगा. अमित कुकरेजा के मुताबिक ETF में निवेश के लिए यह जरूरी है.

ETF में निवेश के फायदे

अमित कुकरेजा ने कहा कि बहुत से निवेशक किसी फंड मैनेजर के दखल के बिना शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं. ऐसा वे निवेश पर रिस्‍क कम करने के लिए चाहते हैं. इंडेक्‍स में निवेश करने वालों को अच्‍छा फायदा हुआ है.  

ये ETF हैं फायदेमंद

अमित कुकरेजा के मुताबिक ईटीएफ के कई वर्ग हैं. इनमें इंडेक्‍स ईटीएफ, गोल्‍ड ईटीएफ, सेक्‍टर ईटीएफ, इक्विटी ईटीएफ, डेट ईटीएफ और बॉन्‍ड ईटीएफ हैं. इक्विटी ETF अच्‍छा रिटर्न देने वाला है.