अगर आप काम के लिए विदेश जा रहे हैं या जाने वाले हैं तो आपको सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज (CoC) के बारे में मालूम होना बहुत जरूरी है. CoC एक तरह से ऐसा प्रमाणपत्र या बुकलेट होता है, जिसमें बताया जाता है कि वो किसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम या इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत किन-किन चीजों के लिए इंश्योर्ड हैं और किन चीजों के लिए नहीं. विदेश में काम करने जा रहे लोगों को यह अपने पास रखना चाहिए ताकि वो जहां जा रहे हैं, वहां की सोशल सिक्योरिटी स्कीम में कॉन्ट्रिब्यूशन न देना पड़े.

क्यों अपने पास रखना जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान लीजिए कि आप किसी और देश में अस्थायी रूप से जॉब करने जा रहे हैं तो आपको वहां सोशल सिक्योरिटी सिस्टम का फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि आप वहां बेनेफिट्स लेने की एलिजिबिलिटी पूरी नहीं करते होंगे. सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज में ऐसी डीटेल्स होती हैं, जिनमें आपको मिलने वाले हेल्थ बेनेफिट्स का जिक्र रहता है. अगर आपके पास CoC रहता है तो आप उस देश के सोशल सिक्योरिटी सिस्टम में कॉन्ट्रिब्यूशन देने से छूट पाने के लिए क्लेम कर सकते हैं.

कैसे करते हैं अप्लाई

International Workers Portal' पर जाएं. 'Application for CoC' सेलेक्ट करें.

स्टेप 2- UAN और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें और Membar ID सेलेक्ट करें. 

स्टेप 3- डिटैचमेंट की डीटेल्स डालें और पासपोर्ट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें.

स्टेप 4- आपका ऐप्लीकेशन ऑनलाइन तरीके से IW पोर्टल पर वेरिफिकेशन और अटेस्टेशन के लिए आपके इम्पलॉयर के पास चला जाएगा.

स्टेप 5- इसके बाद वेरिफाइड और अटेस्टेड ऐप्लीकेशन संबंधित EPFO के रीजनल ऑफिस में अप्रूवल के लिए भेज दिया जाता है.

स्टेप 6- अप्रूवल मिल जाने के बाद इम्पलॉई अपना CoC, IW पोर्टल से डाउनलोड कर सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें