अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं और हर महीने आपकी सैलरी में से कुछ हिस्‍सा कटकर ईपीएफ अकाउंट में जाता है, तो आप यूएएन नंबर की अहमियत को अच्‍छी तरह से समझते होंगे. ईपीएफओ की तरफ से हर प्रोविडेंट फंड (पीएफ) खाताधारक को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है. इसके जरिए अकाउंट होल्‍डर ईपीएफ से जुड़ी किसी भी तरह की डीटेल्‍स को आसानी से देख सकता है, साथ ही ईपीएफ से जुड़ा कोई भी काम इस नंबर की मदद से ही कर सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UAN नंबर न सिर्फ ईपीएफ अकाउंट से लिंक होता है, बल्कि इसमें अकाउंट होल्‍डर के बैंक डीटेल्‍स को भी लिंक किया जाता है. जब आप ईपीएफ से फंड की निकासी करते हैं तो वो उसी अकाउंट में आता है जो यूएएन से लिंक्‍ड होता है. लेकिन अगर यूएएन के साथ लिंक्‍ड आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है, उसमें गलत अकाउंट नंबर एड हो गया है या आप अपने लिंक्‍ड बैंक अकाउंट डीटेल्‍स को चेंज करना चाहते हैं, तो यहां जानिए वो तरीका जिससे आप नए अकाउंट नंबर को अपडेट कर सकते हैं.

ऐसे अपडेट करें बैंक डीटेल्‍स

  • इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.
  • यहां अपना UAN व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  • इसके बाद 'मैनेज' टैब पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा.
  • आपको इस मेन्यू में जाकर KYC का ऑप्‍शन चुनना है.
  • इसके बाद आप अपने बैंक को सिलेक्ट करें और बैंक खाता संख्या, नाम व IFSC भरें. डीटेल्‍स भरने के बाद आप सेव पर क्लिक करें.
  • एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी दी हुई जानकारी अपडेट कर दी जाएगी और अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लगेगी.
  • अगर आपका एंप्लॉयर बैंक ​डीटेल्स अपडेशन रिक्वेस्ट को अप्रूव न ​करें तो फिर EPF Grievance पर शिकायत कर सकते हैं.

एक बार ही जारी होता है यूएएन 

किसी भी कर्मचारी के लिए UAN नंबर बहुत महत्‍वपूर्ण होता है. 12 अंकों का ये नंबर EPFO में रजिस्‍टर्ड होने वाले कर्मचारी को सिर्फ एक बार जारी किया जाता है. आप नौकरी बदल भी लें, तो भी आपका यूएएन नंबर नहीं बदलता है. कर्मचारी की सभी मेंबर आईडी उस एकमात्र UAN से लिंक कर दी जाती हैं, ऐसे में सभी खातों का प्रबंधन उसी एक UAN नंबर की मदद से किया जाता है. इस नंबर के जरिए आप ईपीएफ में अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, ईपीएफ से आंशिक या पूर्ण निकासी आदि तमाम काम कर सकते हैं. UAN नंबर को  EPFO की वेबसाइट पर जाकर एक बार एक्टिव करना होता है. इसके बाद कर्मचारी कभी भी इसकी मदद से अपनी PF पासबुक और UAN कार्ड को डाउनलोड कर सकता है और पीएफ से जुड़े तमाम काम कर सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें