EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए चेतावनी जारी की है. EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी जारी करते हुए कुछ बेहद जरूरी बातें शेयर की हैं. EPFO ने सब्सक्राइबर्स को फर्जी फोन कॉल्स और मैसेज से सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि EPFO कभी भी अपने मेंबर्स से फोन कॉल, ईमेल और सोशल मीडिया पर उनकी पर्सनल डीटेल्स की मांग नहीं करता है. EPFO ने अपने मेंबर्स से कहा कि वे कभी भी अपना UAN नंबर, पासवर्ड, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट डीटेल्स, ओटीपी या किसी भी तरह की कोई अन्य पर्सनल डीटेल्स या फाइनेंशियल डीटेल्स किसी के साथ शेयर न करें.

ईपीएफओ या उसके कर्मचारी कभी नहीं मांगते खाते से जुड़ी डीटेल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO ने अकाउंट होल्डर्स से कहा है कि ईपीएफओ या उसके कर्मचारी कभी भी मैसेज, फोन कॉल, ई-मेल, वॉट्सऐप जैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी डीटेल्स नहीं मांगते हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी ईपीएफ खाताधारक के पास ऐसी कोई फोन कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया पर संदेश आए, जिसमें कोई व्यक्ति खुद को ईपीएफओ का कर्मचारी बताकर आपसे कोई डीटेल्स मांगें तो सतर्क हो जाएं. ऐसे मामलों में कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी कोई भी डीटेल्स शेयर न करें और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराएं.

फर्जी कॉल या मैसेज की सूचना तुरंत पुलिस में दर्ज कराएं

बताते चलें कि साइबर क्राइम में शामिल गिरोह सीधे सादे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा सारी रकम को पलक झपकते उड़ा देते हैं. गिरोह के सदस्य लोगों से फोन कॉल, मैसेज, ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते हैं और खुद को ईपीएफओ का कर्मचारी बताकर उनके ईपीएफ खाते और बैंक खाते से जुड़ी सीक्रेट डीटेल्स प्राप्त कर लेते हैं. जिसके बाद आपके खाते से पैसे उड़ाना काफी आसान हो जाता है.