EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अक्टूबर में शुद्ध रूप से 12.94 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. श्रम मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि करीब 2,282 नए कंपनियों ने पहली बार कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनयम, 1952 का अनुपालन शुरू किया है. वे अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करा रहे हैं.

पेरोल आंकड़ों में इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेरोल आंकड़ों (payroll data) की सालाना आधार पर तुलना से पता चलता है कि अक्टूबर, 2022 में सब्सक्राइबर्स की संख्या में शुद्ध रूप से 21,026 का इजाफा हुआ है. ईपीएफओ के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान कुल 12.94 लाख सब्सक्राइबर्स (EPFO subscribers ) जोड़े गए. इनमें से 7.28 लाख नए सदस्य पहली बार EPFO के सामाजिक सुरक्षा दायरे में आए हैं.

सब्सक्राइबर्स में युवाओं की संख्या बढ़ी

नए अंशधारकों में सबसे ज्यादा 2.19 लाख सदस्य 18 से 21 साल की आयु वर्ग के हैं. वहीं 22 से 25 साल की आयु के 1.97 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े गए हैं. इस तरह कुल नए सब्सक्राइब्स में से 57.25 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

महीने में 5.66 लाख सब्सक्राइबर्स अपनी नौकरी बदलकर ईपीएफओ से निकलकर फिर इसका हिस्सा बने. अक्टूबर, 2022 में ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 2.63 लाख महिला सदस्य भी जुड़ीं. इनमें से 1.91 लाख महिलाएं पहली बार ईपीएफओ से जुड़ी हैं.  राज्यों के लिहाज से देखें तो मासिक आधार पर केरल, मध्य प्रदेश और झारखंड में ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स शुद्ध रूप से बढ़े हैं.