EPFO की सैलरीड प्रोफेशनल्स के लिए चलाई जाने वाली स्कीम Employee's provident fund में FY2023-24 के ब्याज का रिटर्न आने का इंतजार सभी कर रहे हैं. कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने कटने वाले पीएफ के पैसे पर सरकार सालाना ब्याज क्रेडिट करती है, लेकिन इस बीते वित्त वर्ष के लिए कबतक पैसा आएगा, इसपर कोई आधिकारिक खबर नहीं आ रही थी. एक सब्सक्राइबर के इसी सवाल पर EPFO ने जवाब दिया है. 

कब तक आएगा EPF का पैसा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, X पर EPFO ने एक क्विजडाला था, जिसपर एक सब्सक्राइबर ने सवाल किया कि FY 2023-24 के लिए ईपीएफ का ब्याज कबतक आएगा. इसपर संगठन ने कहा कि "यह प्रक्रिया पाइपलाइन में है और जल्द ही अकाउंट में दिखाई देगा. जब भी ब्याज क्रेडिट किया जाएगा, पूरा ब्याज भेजा जाएगा. सब्सक्राइबर्स को ब्याज पर कोई नुकसान नहीं होगा." अभी EPF Interest Rate 8.25% है.

हालांकि, EPFO पहले भी ऐसे जवाब देता रहा है, ऐसे में इससे ये स्पष्ट नहीं होता कि ब्याज कबतक आएगा, हालांकि, सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें हैं कि ब्याज क्रेडिट होने में अभी दो-तीन महीनों का वक्त लग सकता है. हो सकता है कि ई तक सब्सक्राइबर्स को उनका ब्याज मिल जाए.

EPF Balance कैसे चेक करें?

आप EPFO की ओर से जारी अपने पासबुक को ऑनलाइन चेक करके ये पता कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में ब्याज का पैसा आया है या नहीं. इसके कई तरीके हैं- EPFO Portal, Missed Call, Umang App और SMS के जरिए चेक करने का प्रोसेस ऐसा होगा.

1. EPFO Portal पर कैसे चेक करें पासबुक

स्टेप 1- सबसे पहले आपको EPFO Portal  https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं. इसके लिए आपके पास अपना UAN (Universal Account Number) एक्टिवेटेड होना चाहिए.

स्टेप 2- साइट ओपन होने पर 'Our Services' टैब पर जाएं फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को सेलेक्ट करें.

स्टेप 3- सर्विस कॉलम के नीचे 'member passbook' पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अगले पेज पर आपको अपना UAN और Password डालना होगा. कैप्चा डालकर लॉग इन करें.

स्टेप 5- लॉगइन के बाद मेंबर ID डालें. इसके बाद आपका EPF Balance दिख जाएगा. इसमें आपको अकाउंट बैलेंस के साथ सभी डिपॉजिट्स की डीटेल, इस्टैब्लिशमेंट आईडी, मेंबर आईडी, ऑफिस का नाम, इंप्लॉई शेयर और इंप्लॉयर का शेयर की जानकारी भी होती है.

2. Missed Call से कैसे चेक करें EPF पासबुक

आप 011- 22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. कॉल करने पर आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें आपका बैलेंस रिफ्लेक्ट हो जाएगा. इसके लिए आपको EPF अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. साथ ही आपके पैन और आधार नंबर के साथ आपका बैंक अकाउंट नंबर भी आपके UAN से लिंक होना चाहिए.

3. SMS से कैसे चेक करें?

मिस्ड कॉल सर्विस की तरह ही यहां आपके सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स UAN से लिंक होने चाहिए, तभी ये सर्विस यूज़ कर पाएंगे. इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG (या ENG की जगह जिस भी भाषा में आपको मैसेज चाहिए, उसका कोड लिखें) 7738299899 नंबर पर SMS करना होगा.

4. UMANG App से कैसे चेक करें?

स्टेप 1- UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करें और लॉग इन करें. फोन में आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.

स्टेप 2- ऐप में 'EPFO Option' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें. 

स्टेप 4- अगले पेज पर ‘view passbook’ पर क्लिक करें.

स्टेप 5- अगले पेज पर आपको अपना UAN डालना होगा, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. 

स्टेप 6- अब ओटीपी डालकर लॉगइन करें, लॉगइन करने के बाद आपके पासबुक की डीटेल्स आपके सामने होंगी.