EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है. ईपीएफओ ने कहा है कि इसके सदस्य उमंग ऐप पर यूएएन ( Universal Account Number) और आधार को लिंक कर सकते हैं. उमंग या यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन पर सरकार की कई सर्विसेज एक ही जगह पर मिलती हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां आप पीएफ अकाउंट को तीन तरीके से आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. 

स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर या  एप्पल आईओएस से उमंग ऐप डाउलोड करें.

स्टेप 2: ईपीएफओ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब 'ईकेवाईसी सर्विसेज' पर जाएं. 

स्टेप 4 : अब 'आधार सीडिंग' ऑप्शन को सलेक्ट करें और अपना यूएएन नंबर तैयार रखें. 

स्टेप 5 :  यूएएन नंबर दर्ज करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. 

स्टेप 6 : सारी डीटेल्स दर्ज करने करने के बाद आपका आधार आपके यूएएन नंबर से लिंक हो जाएगा. 

ईपीएफओ की वेबसाइट से भी आधार और पीएफ अकाउंट को लिंक कर सकते हैं. 

स्टेप 1: सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब ऑनलाइन सर्विस सेक्शन पर जाएं. 

स्टेप 3: अब ईकेवाईसी पोर्टल लिंक पर जाएं. 

स्टेप 4: इसके बाद 'लिंक यूएएन आधार' पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. 

स्टेप 5: ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद अपना आधार नंबर दीजिए. 

स्टेप 6: इसके बाद एक और ओटीपी आएगा. इसके वेरिफिकेशन के बाद यानी अगर आपका यूएएन डीटेल्स आधार से मिल जाता है तो यूएएन-आधार लिंकिंग की प्रकिया पूरी हो जाएगी. 

आधार से यूएएन को करें लिंक

ईपीएफओ अकाउंट को आधार से ऑफलाइन भी लिंक कर सकते हैं.

 स्टेप 1: ऑफिस जाएं और 'Aadhaar Seeding Application' को भरें.

 स्टेप 2: फॉर्म में यूएएन, आधार से जुड़ी डिटेल्स के साथ दूसरी जानकारी दर्ज करें.

 स्टेप 3: पैन, आधार और यूएएन की स्व-अभिप्रमाणित (self-attested) कॉपी अटैच करें.

 स्टेप 4: ईपीएफओ या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के किसी भी फील्ड ऑफिस में भरा हुआ फॉर्म जमा करें.  

 स्टेप 5: वेरिफिकेशन पूरी होने पर आधार पीएफ अकाउंट से लिंक हो जाएगा. 

 स्टेप 6: आधार और यूएएन के लिंक होने के साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंन्फर्मेशन का मैसेज आएगा.  

Zee Business Hindi Live यहां देखें