EPFO Bank Account: अगर नौकरी करते हैं तो आपको पीएफ जरूर काटता होगा. रिटायरमेंट के लिए पीएफ (PF Amount) को बहुत अहम माना जाता है, ये रकम रिटायरमेंट के समय आपकी काफी मदद कर सकती है. इसलिए इसे ना निकालने की सलाह दी जाती है. लेकिन पीएफ से पैसा आप तभी निकाल सकते हैं, जब उसमें सभी डिटेल्स सही भरी हुई होंगी. अगर आपने नौकरी बदली है और बैंक अकाउंट को अपडेट नहीं किया है, तो आपको काफी परेशानी हो सकती है. 

अपडेट कर सकते हैं बैंक अकाउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर EPFO में आपका पुराना या गलत अकाउंट नंबर दर्ज है तो आप UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के जरिए अपने नए बैंक अकाउंट को आसानी से अपडेट कर सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप घर बैठे अपनी बैंक डिटेल कैसे अपडेट कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

NSC: 5 लाख करिए निवेश, मैच्‍योरिटी पर गारंटीड मिलेंगे 6.94 लाख, देखें कैलकुलेशन

EPFO ने दिया पीएफ का ब्याज

बता दें कि EPFO ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि 8.5 फीसदी की दर से ब्याज उन 25 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा, जो भविष्य कर्मचारी निधि संगठन से जुड़े हुए हैं. बता दें कि कई खाताधारकों के खातों में ब्याज का पैसा आना शुरू हो गया है. अगर आप भी अपने पीएफ खाते में ब्याज की राशि को चेक करना चाहते हैं तो कई तरीकों से ये कर सकते हैं. 

SMS के जरिए अपना बैलेंस कैसे करें चेक

अगर आप SMS के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसमें 7738299899 इस नंबर के जरिए बैलेंस का पता लगा सकते हैं. बैलेंस जानने के लिए आपको EPFOHO UAN ENG ये टाइप करना होगा. हालांकि यहां आपको UAN की जगह अपना यूएएन नंबर डालना होगा.