EPFO News Alert: प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) को लेकर ज्यादातर नौकरीपेशा अनजान रहते हैं. दरअसल, सबको यह तो पता होता है कि हमारा EPF कट रहा है. लेकिन, उस EPF से जुड़े नियमों को समझने का वक्त शायद किसी के पास नहीं. दिक्कत तब महसूस होती है जब EPF निकालने या ट्रांसफर कराने का नंबर आता है. ऐसे में प्रोविडेंट फंड (PF) से जुड़े नियमों को जरूर ध्यान से पढ़ लेना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO अकाउंट को आधार से लिंक कराना जरूरी (How to link EPFO account with Aadhaar)

प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) अकाउंट को भी आधार नंबर (Aadhaar number) से लिंक कराना अनिवार्य है. EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए ऑनलाइन सुविधा दी हुई है. इससे आप अपने आधार को अकाउंट से लिंक करा सकते हैं. इस कदम के बाद पीएफ खाताधारकों को उनके PF से जुड़े अपडेट्स के बारे में हर जानकारी मिलती रहेगी.

PF को Aadhaar से लिंक करने के लिए ये हैं 5 आसान स्टेप्स

स्टेप 1. सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा.

स्टेप 2. इसके बाद आपको Online Services >> e-KYC Portal>> link UAN aadhar पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3. यहां पर जाकर आपको अपना UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपलोड करना है.

स्टेप 4. अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा. OTP बॉक्स में OTP नंबर भरने के बाद उसके नीचे दिए गए आधार के बॉक्स में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर भर दें, उसके बाद उस फॉर्म को सबमिट कर दें. अब आपके सामने प्रॉसिड टू ओटीपी वैरिफिकेशन ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक कर दें.

स्टेप 5. अब एक बार फिर आपको अपने आधार डिटेल्स को वेरिफिकेशन करने के लिए अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर OTP जेनेरेट करना होगा. वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार आपके PF अकाउंट लिंक हो जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कैसे करें ऑनलाइन क्लेम (How to claim PF online)

  • ऑनलाइन क्‍लेम सबमिट करने के लिए आपको ईपीएफओ की वेबसाइट http://www.epfindia.com/site_en/ पर जाना होगा.
  • यहां आपको ऑनलाइन क्‍लेम का ऑप्‍शन दिखेगा.
  • ऑनलाइन क्‍लेम ऑप्‍शन क्लिक करने पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक खुलेगा.
  • यहां पर मेंबर को अपना यूनीवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन और पासवर्ड फीड करना होगा.
  • इसके बाद क्‍लेम सबमिट करने का ऑप्शन मिलेगा.
  • इसके बाद विड्रॉल फॉर्म को कंपनी में जमा नहीं करना होगा.