EPFO Alert: नौकरी करने का सबसे बड़ा और अच्छा फायदा यह है कि यहां हर महीने आपका पीएफ (PF) के लिए पैसा कटता है, जो आगे चलकर आपके बुढ़ापे का सहारा बनता है. ये पीएफ (PF Account) राशि आपके रिटायरमेंट का सहारा बनती है और आप बिना किसी चिंता के मस्त होकर रिटायरमेंट की प्लानिंग करते हैं. लेकिन मौजूदा समय में हर चीज डिजिटल हो गई है, इसलिए वित्तीय लेन-देनों पर साइबर ठगो की भी नजर पड़ गई है.

EPFO ने जारी किया अलर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार ऐसी शिकायतें दर्ज की गई हैं कि ग्राहकों को कॉल, SMS या ई-मेल के जरिए मैसेज आते हैं और दावा किया जाता है कि ये मैसेज EPFO से किया गया है. इन्हीं फ्रॉड लोगों से बचने के लिए EPFO ने हाल ही में एक ट्वीट किया है और ग्राहकों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुक किया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

EPFO ने ट्वीट कर बताया कि ये कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कभी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण साझा करने के लिए नहीं कहता है. ईपीएफओ ने आगे कहा कि सतर्क रहें और धोखेबाजों से सावधान रहें. 

UAN, PAN जैसे जानकारी नहीं देनी है

इसके अलावा EPFO ने बताया कि संस्थान कभी भी आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि आधार, UAN, PAN और बैंक खाता जैसे जानकारी नहीं लेता है. EPFO ऐसी जानकारी कभी भी फोन या सोशल मीडिया पर नहीं लेता है. इसके अलावा ना ही बैंक में कोई धनराशि जमा करने के लिए कहता है. 

 

इसलिए ग्राहकों को चाहिए कि फर्जी इनकमिंग कॉल से बचें. फर्जी कॉल रिसीव करने या उनसे बात करने से आप उनके चंगुल में फंस सकते हैं और इससे आपका PF खाता जीरो हो सकता है. अगर आप लापरवाही करते हैं और EPFO की सलाह नहीं मानते हैं तो आपको साइबर ठगी से कोई नहीं बचा सकता.