कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने 6 करोड़ मेम्बर्स को दिवाली के पहले बड़ा तोहफा दे सकता है. EPFO जल्द ही अपने अंशधारकों के PF खाते में ब्याज की पहली किस्त ट्रांसफर कर सकता है. ईपीएफओ ने कहा था कि वह सदस्यों को वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में देगा. ईपीएफओ 8.50 फीसदी की दर से पीएफ पर ब्याज दे रहा है. पहले किस्त के तहत मेम्बर्स को 8.15 फीसदी का ब्याज मिलेगा. दिसंबर तक बाकी बचे ब्याज 0.35 फीसदी का भुगतान किया जाएगा. ऐसे में ब्याज की पहली किश्त दिवाली से पहले आपके पीएफ खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. इस तरह चेक करें की आपके खाते में ब्याज का पैसा आया या नहीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इस तरह ऑनलाइन चेक करें अपनी पासबुक

  • सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट  epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा. यहां ई-पासबुक पर क्लिक करें
  • ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in खुल जाएगा.
  • यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा.
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
  • यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.

उमंग ऐप के जरिए भी आप जान सकते हैं बैलेंस

  • उमंग ऐप से अपना बैलेंस चेक करने के लिए सबसे अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

  • यहां आपको एक अन्य पेज पर इम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा.
  • यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें. अपना UAN नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें. OTP आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.