अगर आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation, EPFO) की वेबसाइट से कोई मैसेज आया है या कोई जानकारी मांगी गई है तो ऐसे मेल या मैसेज पर बिलकुल भी कोई प्रतिक्रिया न दें. दरअसल इस तरह के मैसेज या मेल भेजकर आपसे ठगी का प्रयास किया जा रहा है. EPFO ने अपनी वेबसाइट के जरिए अपने मेम्बर्स को सतर्क किया है कि वो इस तरह की ठगी के प्रयास से बच सके.

इस बात का रखें ध्यान
ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट (Website) पर दी गई जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया (Social Media), टेली कॉल्स (Tele Calls), एसएमएस (SMS), ईमेल (E-mail) के जरिए फेक ऑफर्स (Fake Offers) भेज कर ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं. EPFO के मुताबिक अगर आपसे कोई व्यक्ति मेल मैसेज या किसी भी माध्यम से किसी सुविधा के लिए या क्लेम सेटेलमेंट के लिए, किसी तरह का एडवांस या अधिक पेंशन के लिए किसी खाते में पैसे जमा करने को कहता है तो इसका मतलब है कि आपसे ठगी का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में आप इस तरह की मेल या मैसेज पर किसी तरह की प्रतिक्रिया न दे कर तुरंत उसकी शिकायत दर्ज कराएं.
 
किसी को भी न दें ये जानकारी
EPFO की ओर से अपने सब्क्राइबर्स से अपील की गई है कि वे आधार नंबर, पैन, बैंक डिटेल्स संबंधी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी से भी फोन या मैसेज पर साझा न करें. EPFO ने PF सब्सक्राइबर्स को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर भी किसी को बताने से मना किया है. EPFO ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट और ट्विटर पर लिखा था, हम आपसे कभी भी फोन पर पैन, आधार नंबर या बैंक डिटेल्स से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मांगते हैं. आप फेक कॉल को रिस्पॉन्स में अपनी व्यक्तिगत जानकारी न साझा करें.
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

आपसे कोई मांगे सूचना तो यहां करें शिकायत
अगर आपको EPFO की तरफ से किसी तरह की जानकारी मांगने का मैसेज या मेल मिलता है या आप फ्रॉड का शिकार होते हैं या फिर फेक मैसेज की शिकायत करना चाहते हैं तो आप श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं. यहां आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आपकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए श्रम मंत्रालय EPFO को जरूरी कार्रवाई करने का आदेश देता है. आपके पास सीधे तौर पर EPFO से संपर्क करने का भी विकल्प है. EPFO को टोल फ्री नंबर 1800118005 है, जोकि सप्ताह के हर दिन 24 घंटे तक खुला रहता है.
 

EPFO ने दी ये सुविधा, मिनटों में मिलती है बैलेंस की जानकारी

EPFO ने सब्सक्राइबर्स को अपना पीएफ बैलेंस पता करने के बारे में भी बताया है. इसके लिए जरिए आप सेकंडों में अपना पीएफ बैलेंस जा सकते हैं. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल देकर पीएफ बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं.