EPFO Alert: देश के लाखों नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मौजूदा सैलरी लिमिट को बढ़ाने पर विचार कर रही है. EPFO वर्तमान की सैलरी लिमिट 15000 हजार रुपये को बढ़ाकर 21,000 रुपये प्रतिमाह करने पर विचार कर रही है. 

75 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, EPFO के ज्यादातर मेम्बर्स इस फैसले के पक्ष में है, क्योंकि सैलरी लिमिट में आखिरी संशोधन 2014 में हुआ था. सैलरी लिमिट में इस इजाफा से ज्यादा लोगों को दायरे में लाया जा सकेगा. इसका सीधा फायदा 75 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिल सकता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सरकार की मंजूरी जरूरी

EPFO बोर्ड के इस फैसले पर सरकार की मंजूरी मिलना आवश्यक है, क्योकिं सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही बोर्ड इस पर आगे बढ़ सकता है. इस फैसले से सरकार पर भार पड़ेगा. EPFO के कर्मचारी पेंशन योजना पर सरकार हर साल 6,750 करोड़ रुपये खर्च करती है. सैलरी लिमिट के बढ़ने के बाद सरकार को इसके लिए अलग से प्रोविजन करना होगा.

2014 में हुआ था आखिरी संशोधन

बता दें कि 15 हजार रुपये से कम सैलरी वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए EPF स्कीम जरूरी है. इसमें आपके बेसिक सैलरी का 1.6 हिस्सा सरकार अंशदान के रूप में देती है. सैलरी लिमिट को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने पर 75 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिल सकता है. आखिरी बार सैलरी लिमिट को 2014 में बढ़ाकर 15,000 रुपये किया गया था.