अगर आप एक साल के लिए निवेश कर आकर्षक ब्‍याज पाना चाहते हैं तो आपके पास अभी बेहतरीन अवसर है. कुछ बैंक 1 साल तक के Fixed Deposit (FD) पर अभी 7 से 8% का ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं. FD की खासियत यह है कि जरूरत पड़ने पर आप इससे आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये दो बैंक दे रहे हैं 8% ब्‍याज

अगर आप सवा साल से ज्‍यादा और 2 साल से कम वक्‍त के लिए FD करवाना चाहते हैं तो विदेशी बैंक दॉयचे बैंक और निजी क्षेत्र का इंडसइंड बैंक फिलहाल 8% का ब्‍याज दे रहे हैं. इन दोनों बैंकों में आप एक करोड़ रुपये तक का निवेश इस FD में कर सकते हैं. वरिष्‍ठ नागरिकों को इंडसइंड बैंक 8.35 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. वहीं, बंधन को-ऑपरेटिव बैंक 18 महीने से लेकर 2 साल से कम अवधि की FD पर सीनियर सिटिजंस को 8.15% ब्‍याज ऑफर कर रहा है जो आम आदमी के लिए 7.65 फीसदी है.

15 लाख रुपये से अधिक के Fixed Deposit पर यहां मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज

अगर आप मोटी रकम का निवेश डेढ़ साल से कम अवधि के लिए करना चाहते हैं तो फिलहाल सबसे ज्‍यादा ब्‍याज आपको इंडसइंड बैंक दे रहा है. 1 साल से अधिक और 1 साल 2 महीने से कम समय की FD पर यह बैंक 8.25 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. वहीं, दॉयचे बैंक 8 फीसदी, बंधन को-ऑपरेटिव बैंक 7.65 फीसदी और स्‍टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 7.50 फीसदी ब्‍याज दे रहे हैं.

कितना मिलेगा ब्‍याज?

मान लीजिए आप FD करवाते हैं और उस पर 8% का ब्‍याज मिलता है. आपने उस FD में 15 लाख रुपये का निवेश किया है और ब्‍याज तिमाही जुड़ता जाता है. अगर आपकी FD एक साल में मैच्योर होती है तो आपको 16,23,648 रुपये प्राप्‍त होंगे. गौर करने वाली बात है कि FD से प्राप्‍त होने वाले ब्‍याज पर आपको टैक्‍स देना पड़ सकता है.