आजकल हर कोई बस पैसा कमाने की होड़ में लगा हुआ है. नौकरीपेशा हो या बिजनेसमैन हर किसी की लाइफ इतनी बिजी है कि परिवार और करीबियों को समय दे पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि तमाम लोग 40 से 50 साल की उम्र के आसपास रिटायरमेंट की प्‍लानिंग करने लगते हैं, ताकि आगे का वक्‍त में वो अपनों के साथ क्‍वालिटी समय बिता सकें. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं तो आपको अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग भी उस हिसाब से करना चाहिए, ताकि जब तकआप रिटायरमेंट लें, तब तक आपके पास इतना पैसा मौजूद हो कि आपका बाकी के जीवन का गुजारा आसानी से हो सके. यहां जानिए कि इसके लिए आपको किस तरह से Financial Strategy तैयार करना चाहिए.

बुढ़ापे में होगी कितने फंड की जरूरत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि रिटायरमेंट फंड को लेकर आपको 30X का नियम अपनाना चाहिए यानी आपका सेवानिवृत्ति कोष आपके आज के वार्षिक खर्च का कम से कम 30 गुना होना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर आपकी उम्र 50 साल है और आपका वार्षिक खर्च 9,00,000 रुपए (मासिक खर्च 75,000 रुपए) है, तो 30X नियम के अनुसार, 9,00,000×30= 2,70,00,000 रुपए का फंड इकट्ठा करना चाहिए. 

अपनी इनकम को बढ़ाएं

बड़ा फंड इकट्ठा करने के लिए आपको अग्रैसिवली इन्‍वेस्‍टमेंट करना होगा. ऐसे में आपको अपनी इनकम का 50 से 70% फंड बचाकर तमाम जगहों पर निवेश करना चाहिए. हालांकि ये कहना जितना आसान है, कर पाना उतना ही मुश्किल है क्‍योंकि महंगाई के दौर में लोगों के लिए इनकम का 50 फीसदी बचा पाना भी मुश्किल है. इसका तरीका ये है कि आप अपनी इनकम को बढ़ाएं. आप पार्ट टाइम जॉब करके या कोई एक्‍स्‍ट्रा बिजनेस वगैरह करके अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं.

खर्चों को कम करें

सिर्फ इनकम बढ़ाना ही काफी नहीं है, बड़ा फंड निवेश करने के लिए आपको अपने खर्चों को भी सीमित करना होगा. इसके लिए आपको जरूरत और शौक के बीच के अंतर को समझना होगा.  फिजूल शौक को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड लोन वगैरह से बचने का प्रयास कीजिए. पॉसिबिल हो तो हर जगह अपनी कार वगैरह से जाने की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल कीजिए. इसके अलावा भी जिस तरह से आप अपने खर्च को कम कर सकते हैं, वो कोशिश कीजिए.

कहां करें इन्‍वेस्‍टमेंट

इन्‍वेस्‍टमेंट कहां करें, ये बहुत बड़ा सवाल है. बड़ा फंड जमा करने के लिए आपको ऐसी स्‍कीम्‍स का चुनाव करना होगा, जहां आपको हाई रिटर्न मिले. वैसे आज के समय में म्‍यूचुअल फंड्स को रिटर्न के हिसाब से काफी अच्‍छी स्‍कीम माना जाता है. इसके अलावा भी आपके पोर्टफोलियो में कई तरह के विकल्‍प मौजूद होने चाहिए. ऐसे में निवेश के मामले में आप किसी फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.