e-SHRAM Card: जिन श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, उनका एनरोलमेंट प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत किया जाएगा. वहीं श्रम और रोजगार मंत्रालय पहले साल का प्रीमियम देगा. ज्यादा जानकारी के लिए ई-श्रम की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कामगारों को पीएमएसबीवाई (PMSBY) स्कीम के बारे में भी पता होगा. Financialservices.gov.in के मुताबिक बैंक खाते वाले 18 से 70 साल की आयु के लोगों के लिए यह योजना अवेलबल है. जो ऑटो-डेबिट में शामिल होने / सक्षम (enable) करने के लिए अपनी सहमति देते हैं. वहीं इसके लिए एनुअल रिन्यू के आधार पर 1 जून से 31 मई तक की कवरेज अवधि के लिए सहमति देनी होगी.

मिलेगी ये सुविधा

आधार बैंक खाते के लिए प्राइमरी केवाईसी होगा. स्कीम के तहत एक्सिडेंटल डेथ और पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये का रिस्क कवरेज है. वहीं आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये मिलेंगे. 12 रुपये का प्रीमियम 'ऑटो-डेबिट' सुविधा के माध्यम से खाताधारक के बैंक खाते से काटे जाएंगे. इस स्कीम की पेशकश सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा की जा रही हैं. 

हाल ही में श्रम कल्याण के महानिदेशक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ई-श्रम पोर्टल पर आठ करोड़ रजिस्ट्रेशन के बारे में ट्वीट किया है. ट्वीट में कहा गया है, "मजबूत सामाजिक सुरक्षा की दिशा में, 8 करोड़ मजबूत असंगठित कामगारों ने कदम बढ़ाए हैं."

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

e-Shram पोर्टल में खुद को रजिस्टर करने श्रमिकों को ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद होम पेज पर 'Register on e-SHRAM' के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपना Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें, जिसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होता है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए निर्देशों को फॉलो करें. श्रमिक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या जिलों और उप-जिला (Sub-districts) के क्षेत्रीय कार्यालयों में भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

अगर किसी श्रमिक के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो वो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें