e-Shram Registration: ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 25 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. हाल ही में श्रम कल्याण महानिदेशालय (DGLW) ने ये जानकारी दी है. वहीं जिन इच्छुक लोगों ने अभी तक ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों के कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया है. ई-श्रम पोर्टल 26 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया गया था वहीं सरकार श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड भी देती है. 

DGLW ने दी जानकारी

DGLW ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, "आज ही http://eshram.gov.in विजिट कर या नजदीकी सीएससी पर जाकर पंजीकरण करें." वहीं डीजीएलडब्ल्यू ने ई-श्रम पोर्टल पर सेक्टर के हिसाब से रजिस्ट्रेशन (sector-wise registration) के आंकड़े भी मुहैया कराए हैं, जो इस तरह हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1) एग्रीकल्चर - 51.56 फीसदी

2) घरेलू वर्कर्स - 10.51 फीसदी

3) कंस्ट्रक्शन - 9.48 फीसदी

4) परिधान (Apparel) - 6.40 फीसदी

5) शिक्षा - 1.78 फीसदी

6) इलेक्ट्रॉनिक्स - 1.78 फीसदी

7) पूंजीगत सामान और मैन्युफैक्चरिंग - 2.49 फीसदी

खास बात ये है कि इसमें पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ई-श्रम पोर्टल पर 47.31 फीसदी पुरुष हैं जबकि 52.68 फीसदी महिलाएं यहां अपना पंजीयन करा चुकी हैं.

फ्री वैक्सीनेशन की भी सुविधा

सरकार ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों को कई सुविधाएं दे रही है. जिन कामगारों ने यहां रजिस्ट्रेशन कराया था वो फ्री में कोरोना की वैक्सीन भी ले सकते हैं. ई-श्रम मेंबर अपने जिले के ईएसआई हॉस्पिटल या नजदीकी डिस्पेंसरी वैक्सीन सेंटर पर जाकर COVID-19 टीकाकरण करा सकते हैं. DGLW ने इस बारे में ट्वीट किया है. जिसमें कहा गया है कि "ई-श्रम से जुड़े श्रमिकों के लिए फ्री कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है.. अपने जिले के नामित 'ईएसआई अस्पताल/ डिस्पेंसरी वैक्सीन सेंटर' में संपर्क करें."