कर्नाटक सरकार ने अपने राज्‍य कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (DA) बढ़ा दिया है. इसमें 4.75% की बढ़ोतरी की गई है. मतलब अब सरकारी कर्मचारियों को 11.25% DA मिलेगा. मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने साथ ही पुलिसवालों की सैलरी बढ़ाने के साथ उनको 1000 रुपए का अतिरिक्‍त अलाउंस देने का ऐलान भी किया है. पुलिसवालों को डबल फायदा हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्‍य के फाइनेंस डिपार्टमेंट के आदेश के मुताबिक अब सरकारी कर्मचारियों का DA 6.5% से बढ़कर 11.25% हो गया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2019 से लागू है.

किसको होगा फायदा

इसका फायदा राज्‍य कर्मचारियों, जिला पंचायत स्‍टाफ, सरकारी मदद से चल रहे कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को मिलेगा. साथ ही पेंशनरों को भी इसका फायदा मिलेगा.

सैलरी बढ़ी

येदियुरप्‍पा ने कहा कि पुलिसवालों को अलग से अलाउंस दिया जाएगा. उनकी सैलरी तत्‍काल प्रभाव से बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि सरकार ने राघवेंद्र औरदकर समिति की सिफारिशों के आधार पर पुलिसवालों की सैलरी बढ़ाई है. साथ ही अलाउंस भी बढ़ा दिया है.

इतना हुआ इजाफा

यह कमेटी जून 2016 में बनी थी. कमेटी ने ही पुलिसवालों की सैलरी बढ़ाने की सिफारिश की थी. कमेटी की सिफारिश के आधार पर अब नए पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल की सैलरी 30427 रुपए से बढ़कर 34267 रुपए महीना हो गई है.

सरकारी खजाने पर बोझ

अलाउंस बढ़ाने के ऐलान से सरकारी खजाने पर सालाना 128.38 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. येदियुरप्‍पा ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सबसे पहले पुलिसवालों को फायदा दिया गया है.