Digital UPI New Record: कोरोना काल के दौरान देश में डिजिटल पेमेंट का दौरा काफी तेजी से बढ़ा. यही कारण है कि डिजिटल पेमेंट के तौर पर सितंबर महीने में रिकॉर्ड तोड़ ट्रांजैक्शन की गई हैं. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए सितंबर महीने में 365 करोड़ ट्रांजैक्शन हुई हैं, जो अबतक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इस दौरान 6.5 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है. बता दें कि सितंबर लगातार तीसरा महीना है, जब UPI के जरिए 3 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए है. 

अगस्त महीने 3 फीसदी ज्यादा हुई ट्रांजैक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सितंबर के महीने में UPI के जरिए 365 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए हैं और इस दौरान 6.5 लाख करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन हुए हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Navratri 2021: नवरात्र में फाइनेंशियल प्‍लानिंग के 9 कदम, भविष्‍य में नहीं होगी पैसे-रुपये की किल्‍लत

कैसे काम करता है UPI?

UPI की सेवा लेने के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है. बाद में इसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है. अब वर्चुअल पेमेंट एड्रेस आपका वित्तीय पता बन जाता है. इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड या बैंक का नाम याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती. 

यूपीआई से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स

UPI सिस्टम रियल टाइम फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है. किसी को पैसा भेजने के लिए आपको बस UPI ID की जरूरत पड़ती है. इसे IMPS के मॉडल पर डेवलेप किया गया है. इसलिए यहां से 24*7 बैंकिंग हो सकती है. UPI के जरिए की गई बैंकिंग सुरक्षित रहती है.