केंद्र सरकार के पेंशनरों को लेकर बड़ी खबर आ रही है. UIDAI पोस्‍ट ऑफिस में लगी Aadhaar किट का इस्‍तेमाल पेंशनरों के Digital Life Certificates जनरेट करने के लिए राजी हो गया है. इससे केंद्र सरकार के 58 लाख से अधिक पेंशनरों को फायदा होगा. वे पास के डाकघर में जाकर आधार किट की मदद से Digital Life Certificates जनरेट कर पाएंगे. हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका फैसला केंद्र सरकार के पर्सनल विभाग और डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट (Post) के सेक्रेटरी की बैठक में हुआ. बैठक में कहा गया कि पेंशनरों को अगर यह सुविधा दी जाती है तो इससे उन्‍हें काफी सहूलियत होगी.

UIDAI से इस बारे में राय मांगी गई थी. UIDAI ने पोस्‍ट ऑफिस में लगी Aadhaar Enrolment Kit (AEK) के इस्‍तेमाल की तुरंत इजाजत दे दी है. इससे पेंशनर देशभर में किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में जाकर आधार एनरोलमेंट किट के जरिए Life Certificate दे पाएंगे.

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट ने सभी पोस्‍ट ऑफिस में जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करने का आदेश दिया है. साथ ही यह व्‍यावहारिकता भी जांचने को कहा है कि एक मशीन में आधार और जीवन प्रमाण एकसाथ काम करेंगे या नहीं.

आपको बता दें कि सरकार ऐसी व्‍यवस्‍था इसलिए कर रही है क्‍योंकि उसे लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि पेंशनर बैंक में अपना Life Certificate जमा करने आते हैं लेकिन बैंक उसे पेंशन दफ्तर में फॉरवर्ड नहीं करते. इससे पेंशनर की पेंशन रुक जाती थी. फिर उसे Pension विभाग के चक्‍कर काटने पड़ते थे. ऐसे पेंशनरों की तादाद लाखों में थी.

इसके लिए RBI और फाइनेंस मिनिस्‍ट्री ने समय-समय पर सर्कुलर जारी कर बैंकों और Pension विभाग को खबरदार किया था. अब घर से Life Certificate जमा करने का प्रोसेस शुरू होने से पेंशनरों की यह दिक्‍कत खत्‍म हो जाएगी. उनकी पेंशन नहीं रुकेगी.

इसके साथ ही सरकार ने पेंशनरों के लिए Ease of Living मुहिम शुरू की है. इसके तहत बैंकों से कहा गया है कि उन्‍हें हर साल 1 दिसंबर को ऐसे पेंशनरों की लिस्‍ट तैयार करनी होगी जो 30 नवंबर तक Life Certificate नहीं दे पाए हैं. 

इसके बाद उन छूटे हुए Pensioner को SMS/Email से Certificate देने के लिए कहना होगा ताकि उनकी पेंशन न रुके. बैंक उनके घर पर किसी बैंक कर्मचारी को भेजकर भी सर्टिफिकेट ले सकते हैं.