दशहरा-दिवाली इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ढेरों खुशियां लेकर आने वाला है. सरकार आज महंगाई भत्‍ते (DA) के साथ एक और खुशखबरी दे सकती है. यह खुशखबरी है Ad hoc Bonus की. आसान शब्‍दों में कहें तो उन्‍हें सबसे ज्‍यादा DA बढ़ने के साथ 30.4 दिन के बोनस (Ad hoc Bonus) का भी तोहफा मिलेगा. अगर DA के साथ बोनस का भी ऐलान हुआ तो हरेक नॉन गजटेड अफसर के खाते में हजारों रुपए बढ़ कर आएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना मिलेगा बोनस

एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरीशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार हर साल त्‍योहार पर Non Gazetted अफसरों को बोनस देती है. इस बार भी उन्‍हें बोनस के रूप में 6900 रुपए मिलेंगे. यह बोनस 30.4 दिन की सैलरी होता है.

रेलवे में पहले हो चुका ऐलान

केंद्रीय कैबिनेट ने सितंबर में 12 लाख रेलवे कर्मचारियों (Indian Railway) के लिए प्रदर्शन के आधार पर मिलने वाले Productivity Linked Bonus का ऐलान किया था. इस आधार पर रेलवे के नॉन गजटेड अफसर को 18000 रुपए PLB मिलना तय हुआ है.

कुक को 1000 रुपए अलाउंस

सरकार ने इसके साथ ही सरकारी कैंटीन में काम कर रहे सैकड़ों हलवाई और असिस्‍टेंट हलवाई को 1000 रुपए कुकिंग अलाउंस देने का फैसला किया है. यह इंक्रीमेंट 1 अक्‍टूबर 2019 से लागू है. सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है.