RBI के आंकड़ों के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन अभी भी ऐसे तमाम लोग हैं, जो क्रेडिट कार्ड को फिजूल खर्च और कर्ज की वजह मानते हैं और इसे लेने से कतराते हैं. वास्‍तव में क्रेडिट कार्ड का अगर आपको सही इस्‍तेमाल करना आता है, तो इसे रखने के बहुत फायदे हैं. इसके जरिए आप कई सारे ऑफर और डिस्‍काउंट्स का फायदा ले सकते हैं. यहां जानिए 5 बड़े फायदे.

  • क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है कि जब आप इसके जरिए कोई खरीदारी करते हैं, तो आपको खरीददारी और पेमेंट के बीच एक ग्रेस पीरियड मिलता है. इस पीरियड में बैंक की तरफ से किसी तरह का ब्‍याज नहीं लगाया जाता. ये ग्रेस पीरियड 18 दिनों से लेकर 55 दिन तक का भी हो सकता है. यानी अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई, तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिए उस जरूरत को पूरा कर सकते हैं और ग्रेस पीरियड पूरा होने से पहले पैसे बिना ब्‍याज के बैंक को लौटा सकते हैं. 
  • क्रेडिट कार्ड से किया गया ट्रांजैक्शन एक तरह से कर्ज होता है. ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड का सही इस्‍तेमाल करके भी क्रेडिट स्‍कोर तैयार  कर सकते हैं. क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा होने पर आपको लोन लेने में परेशानी नहीं होती. क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड सस्ता और सुविधाजनक तरीका है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड धारकों को आकस्मिक जरूरत पड़ने पर प्री-अप्रूव्ड लोन भी आसानी से मिल जाते हैं. 
  • क्रेडिट कार्ड पर आपको कई दूसरे बेनेफिट भी मिलते हैं. जैसे आज के समय में लगभग हर बैंक के क्रेडिट कार्ड पर उसकी कैटेगरी के मुताबिक टर्म इंश्‍योरेंस या एक्‍सीडेंटल डेथ कवर मिलता है. इसके लिए अलग से कोई प्रीमियम चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती है. 
  • क्रेडिट कार्ड के इस्‍तेमाल पर आपको रिवार्ड पॉइंट्स, गिफ्ट कार्ड्स , वाउचर्स, डिस्‍काउंट और कैशबैक के फायदे मिलते हैं.  इस तरह से कम दामों पर आपकी खरीददारी हो जाती है. इसके अलावा कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से फ्यूल पेमेंट करने पर फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ता है.
  • जो चीजें आप एकमुश्‍त कीमत देकर नहीं खरीद पा रहे हैं, उसे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप आसानी से खरीद सकते हैं और थोड़े ब्‍याज के साथ 3-48 महीनों तक आप ईएमआई देकर लोन चुका सकते हैं.