corona kavach policy: आने वाले दिनो में करोना के इलाज से जुड़ी इंडेमिनिटी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कोरोना कवच (corona kavach policy) के प्रीमियम में बढ़ोतरी हो सकती है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के एमडी सीईओ की बैठक में सभी कंपनियों ने कोरोना कवच के प्रीमियम में बढ़ोतरी की मांग की है. सूत्रों के मुतााबिक, कंपनियों की दलील है की कोरोना के प्रोडक्ट 2020 की पहली लहर को ध्यान में रखकर तैयार किए गए थे, जिस तरह से सरकार और हॉस्पिटल को दूसरी लहर की भयावता का अंदेशा नहीं था. उसी तरह पहली लहर के दौरान कोरोना प्रोडक्ट प्राइसिंग काफी कम रखी गई थी, लेकिन दूसरी लहर के बाद कंपनियों पर क्लेम का दबाव काफी ज्यादा बढ़ा है इसलिए मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए करोना के प्रीमियम को बढ़ाने की IRDAI को मंजूरी देनी चाहिए. 

कंपनियां नहीं कर रही रिनुअल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, बढ़ते क्लेम की वजह से कई इंश्योरेंस कंपनियां कोरोना की स्पेशल पॉलिसी करोना कवच का रिनुअल नहीं कर रही है. वहीं, कंपनियों ने पॉलिसी से जुड़ी ऐसी शर्त जोड़ दी है जिससे उसकी बिक्री नहीं हो. ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने कंपनियों को 30 सितंबर 2021  तक कोरोना कवच पॉलिसी का रिनुअल और बिक्री जारी रखने का निर्देश दिया है. पहले 31 मार्च तक ही मियाद थी लेकिन यह 6 महीने बढ़ाई गई है. 

ऑनलाइन बंद की पॉलिसी की बिक्री 

सूत्रों के मुताबिक, काफी कम प्रीमियम और बढ़ते क्लेम की वजह से कंपनियों की अब करोना पॉलिसी में दिलचस्पी बिल्कुल नहीं है. कई सारी कंपनियों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इस पॉलिसी की बिक्री बंद कर दी है और ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर कोरोना कवच पॉलिसी बेचने पर एजेंट का कमीशन शून्य कर दिया है. इस तरह से कंपनियां IRDAI का निर्देश तो मान रही है लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन का तरीका बदलने से ग्राहक के लिए कोरोना कवच पॉलिसी खरीदना मुश्किल है. 

क्या हैं कोरोना कवच प्रोडक्ट?

कोरोना कवच पॉलिसी एक इंडेमिनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट हैं. इसमें कोरोना मरीजों के इलाज पर अस्‍पताल का खर्च कवर होता है. इसके बेसिक कवर में बीमा राशि 50 हजार से 5 लाख रुपए तक है. पॉलिसीधारक को यह कवर साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढ़े नौ महीने के लिए मिलता है. नई पॉलिसी पर वेटिंग पीरियड 15 दिन है. इस पॉलिसी को 18 से 65 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्ति खरीद सकता है. इस पॉलिसी की एक खासियत यह भी है कि 14 दिन होम क्‍वारंटीन होने के दौरान किए जाने वाले इलाज का खर्च भी इसमें कवर होता है. सभी कंपनियों का एक जैसा प्रोडक्ट है. कोरोना ट्रिटमेंट से जुड़े सभी खर्चें शामिल हैं. इसमें बाकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में प्रीमियम कम रहता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें