Corona Kavach Policy: कोरोना की तीसरी लहर से जुड़ी आशंका के चलते लोगों में कोविड की स्पेशल इंश्योरेंस पॉलिसी Corona Kavach लेने की मांग बढ़ गई है, लेकिन पिछले कुछ समय से वे ऑनलाइन कोरोना इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं ले पा रहे थे. यदि आपने भी ऑनलाइन कोरोना कवच पॉलिसी लेना का असफल प्रयास किया है, तो एक बार फिर से इन इंश्योरेंस कंपनियों (Insurance Companies) की वेबसाइट चेक कर लीजिए. 

कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ी थी मांग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंश्योरेंस कंपनियां एक बार से कोरोना कवच पॉलिसी (Corona Kavach Policy) इश्यू कर रही हैं, लेकिन इस बार आपको पहले से ज्यादा प्रीमियम (Insurance Premium) देना पड़ सकता है. दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इन इंश्योरेंस कंपनियों के पास काफी सारे कोरोना से रिलेटेड क्लेम आ रहे थे, जिसके बाद से कंपनियों ने स्पेशल पॉलिसी कोरोना कवच का रिनुअल करना बंद कर दिया था.

कम प्रीमियम और ज्यादा क्लेम से कंपनियां थी नाखुश

ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए देश की इंश्योरेंस रेगुलेटर कंपनी IRDAI ने कंपनियों को 30 सितंबर 2021 तक कोरोना कवच पॉलिसी का इश्यू और रिनुअल जारी रखने का आदेश दिया था. इसके बावजूद प्रीमियम के काफी कम होने और क्लेम की बढ़ती मांग के चलते कंपनियां कोरोना कवच पॉलिसी (Corona Kavach Policy) को बेचने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रही थीं. कुछ कंपनियों ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इस पॉलिसी को बेचना ही बंद कर दिया था.

 

अब ये कंपनियां एक बार फिर से कोरोना कवच पॉलिसी (Corona Kavach Policy) ऑफर कर रही हैं. सूत्रों से मिली खबरों को मुताबिक इन्हें बढ़े हुए प्रीमियम के साथ कोरोना कवच पॉलिसी बेचने के मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही एक साल से अधिक होने पर कंपनियां प्रीमियम का रिवीजन भी कर सकती हैं. इन बढ़े हुए प्रीमियम के साथ आप आसानी से कोरोना कवच पॉलिसी ले सकते हैं.

क्या है कोरोना कवच पॉलिसी

Corona Kavach Policy को एक 18 साल से लेकर 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. यह कवर साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढ़े नौ महीने के लिए के लिए आता है, जिसमें बेसिक कवर में 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है. इसमें अस्पताल के खर्चों के अलावा 14 दिन होम क्वारंटीन के दौरान हुआ खर्च भी कवर होता है. आमतौर पर सभी इंश्योरेंस कंपनियां एक जैसा ही कोरोना कवच पॉलिसी ऑफर करती हैं. इसका प्रीमियम बाकि दूसरी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से कम होता है.