कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए बीमा कंपनियों ने Corona kavach बीमा पॉलिसी शुरू की है. इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत इसका टेन्‍योर है. यह पॉलिसी बैंक भी अपने ग्राहकों को बेच रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara bank) ने कोरोना कवच बीमा पॉलिसी की बिक्री के लिए 3 बीमा कंपनियों से समझौता किया है. यह बीमा पॉलिसी Covid 19 से जुड़े स्वास्थ्य खर्चों पर बीमा सुरक्षा देती है. 

केनरा बैंक के मुताबिक उसने New India एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, Bajaj आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और HDFC अर्गो हेल्थ इश्योरेंस के साथ गठजोड़ किया है. बैंक ने कहा कि किसी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संबंधित इलाज के खर्चों पर बीमा सुरक्षा देने वाली इस पॉलिसी के लिए न्यूनतम 300 रुपये से प्रीमियम शुरू होगा. 

बैंक के साथ साझेदारी करने वाली कंपनियां कोरोना कवच नाम से एक हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी की पेशकश करेंगी. इन पॉलिसियों के तहत व्यक्ति न्यूनतम 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख तक रुपये का बीमा करा सकता है. यह व्यक्तिगत या परिवार के लिए खरीदी जा सकती है. 

इसमें बीमारी के इलाज के दौरान कमरे के किराए की कोई सीमा तय नहीं है और इसे घर पर रहकर 15 दिन के इलाज के लिए भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत बीमा अवधि अधिकतम साढ़े नौ माह रहेगी.

बता दें कि बीमा नियामक IRDAI ने इंश्‍योरेंस कंपनियों से Corona Kavach को Group insurance में शामिल करने का निर्देश दिया है. इससे कंपनियां Corona kavach पॉलिसी को Group Insurance के रूप में भी पेश कर पाएंगी. इसका फायदा सीधे तौर पर करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को होगा.

बीमा नियामक का कहना है कि इससे सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों और दूसरी कारोबारी इकाइयों को अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए बीमा कवर देने में मदद मिलेगी.

Zee Business Live TV

बीमा कंपनियों के मुताबिक 10 जुलाई को शुरू की गई अल्पकालिक व्यक्तिगत कोरोना कवच हेल्‍थ बीमा पॉलिसी को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. सभी 30 साधारण बीमा कंपनियों ने अल्पकाल के लिए दी जानी वाली यह पॉलिसी पेश की है.