कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए EPFO ने कर्मचरियों को तीन महीने की बेसिक सैलरी और डीए या 75 फीसदी तक पीएफ (दोनो में से जो कम हो) एंडवांस निकालने की सुविधा दी है. इस सुविधा के लिए कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. EPFO ने कोरोना महामारी के दौर में खास व्यवस्था की है. इसके तहत कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उन्हें काफी कम समय में एडवांस मिल जाता है. इसके लिए व्‍यक्ति को 'आउटब्रेक ऑफ पैनडेमिक (कोविड-19)' विकल्‍प को सेलेक्‍ट करना पड़ता है. आइये जानें क्या है तरीका.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  • आपका UAN एक्टीवेट होना चाहिए
  • आपका आधार UAN से लिंक होना चाहिए
  • आपके बैंक एकाउंट का IFSC कोड UAN से जुड़ा होना चाहिए
  • आपका मोबाइल नम्बर भी UAN से जुड़ा होना चाहिए

इस तरह से करें अप्लाई

  • COVID-19 के इस मुश्कलि दौर में ऑनलाइन पीएफ एडवांस निकालने के लिए एप्लीकेशन फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको यूनिफाईड मेंबर पोर्टल पर जा कर UAN और पासवर्ड से लॉगइन करें.
  • यहां आपको ऑनलाइन सर्विस टैब के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जा कर  'क्‍लेम' फॉर्म को सेलेक्ट करना होगा. कंपोजिट फॉर्म नंबर 31, 19, 10C और 10D होता है.
  • मेंबर की जानकारी पेज पर अपडेट कर दी जाती है. क्लेम स्कीन पर अपना बैंक अकाउंट नम्बर डालकर यस लिख कर क्लिक करें. इसके बाद आपको प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा.
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू में पीएफ एडवांस फार्म 31 चुनना होगा. इसके बाद ड्रॉप डाउन में क्लेम फॉर्म में रीजन की जगह पर ऑउटब्रेक ऑफ पेनडेमिक कोविड 19 का विकल्प चुनना होगा.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

  • इसके बाद आपको आवश्यक राशि की जानकारी देते हुए चेक की स्कैन कॉपी और अपना पता डालना होगा.
  • इसके बाद गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें.
  • आपका मोबाइल नम्बर जो आधार से जुड़ा हुआ हो उस पर ओटीपी आएगा. उसे फार्म में डालें.
  • ओटीपी डालने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा और प्रॉसेस पूरा होते ही आपका पैसा आपके खाते में आ जाएगा.