Changes from 1st January : बीते 1 जनवरी से Banking system में एक और बदलाव हो गया है. चेक के जरिए फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू हो गई है. इसमें 5 लाख रुपए से ज्‍यादा के सभी चेक पॉजिटिव पे चेक (Positive pay cheque) से ही जारी होने लगे हैं. यही नहीं ग्राहक चेक काटते समय खुद बैंक को उसे भुनाने वाले (Withdrawal) की जानकारी देता है. चेक काटने वाले और चेक भुनाने वाले दोनों की जानकारी के मिलान पर ही उसका क्लीयरेंस बैंक करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे बताएंगे Bank को

ग्राहक बैंक को SMS, ATM, मोबाइल ऐप से चेक लिखने का ब्योरा शेयर करते हैं. बैंकों को 50,000 रुपये से ज्‍यादा की रकम पर ये सुविधा देनी होती है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक धोखाधड़ी रोकने के लिए Positive pay cheque शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत 50,000 रुपये से ज्‍यादा पेमेंट वाले चेक पर दोबारा पुष्टि करने की जरूरत पड़ती है. हालांकि यह खाताधारक पर है कि वह इस सुविधा का फायदा लेता है या नहीं.

5 लाख से ऊपर के चेक

हालांकि, बैंक 5 लाख रुपये और उससे ऊपर की रकम वाले चेक के लिये यह व्यवस्था जरूरी कर सकते हैं. Positive pay cheque के तहत चेक जारी करने वाले को SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक के बारे में कुछ न्यूनतम ब्योरा देना होता है. इसमें तारीख, लाभार्थी के नाम, प्राप्तकर्ता (payee) और रकम के बारे में जानकारी देनी होती है.

Payment से पहले चेकिंग

इस ब्योरे का चेक के भुगतान के लिए प्रस्तुत करने से पहले मिलान किया जाता है. अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है, उसकी जानकारी चेक ट्रांजैक्शन सिस्टम (CTS) बैंक और चेक लगाने वाले बैंक को देना होता है.

National Payment Corporation of India

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) Positive pay cheque की सुविधा डेवलप की है और बैंकों के लिए इसे उपलब्ध कराता है. RBI ने कहा कि उसके बाद बैंक 50,000 रुपये और उससे ऊपर के सभी पेमेंट के मामले में खाताधारकों के लिए इसे लागू कर सकते हैं.

Positive Pay cheque मैकेनिज़्म

चेक से होने वाले सौदों को फ्रॉड से बचाने के लिए नई व्यवस्था 

पॉजिटिव पे के तहत चेक लिखकर बैंक को बताएं और बैंक चेक क्लीयर करेगा

विकसित देशों ऐसी व्यवस्था, चेक की फोटो भेजने और डीटेल देने पर क्लीयरेंस

ये व्यवस्था 50 हजार रुपए या उससे ज्‍यादा के चेक के लिए लागू करने की योजना.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें