Railways Employees bonus: 11 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उन्हें सरकार की तरफ से दीवाली का तोहफा मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक सरकार कल होने वाली कैबिनेट मीटिंग रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस पर अपनी मंजूरी दे सकती है. इसमें Non Gazetted कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस का प्रस्ताव रखा गया है. सरकार के इस फैसले से करीब 11 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है. वहीं इससे सरकारी खजाने पर 200 करोड़ रुपये का दबाव पड़ेगा. 

दशहरे से पहले हो सकता है बोनस का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है, जिसे बहुत जल्द ही कैबिनेट द्वारा मंजूर किया जा सकता है. कैबिनेट आमतौर पर दशहरा के पहले ही रेलवे कर्मचारियों के बोनस का ऐलान करता है. इसमें सरकार के खजाने पर 2000 करोड़ रुपये का दबाव पड़ेगा.

मिलेगा इतना अधिकतम बोनस 

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के इस बोनस से सरकार पर लगभग 2000 करोड़ रुपये का भार आने का अनुमान है. एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपये प्रतिमाह है. इसके लिए 78 दिनों के बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपये हैं. 

क्या है फॉर्मूला

रेलवे ने बीते साल भी अपने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा. ऐसे में 78 दिन का उस कर्मचारी को लगभग 18000 रुपए बोनस मिलेगा.