Budget 2021: बजट में महज कुछ दिन  ही रह गए हैं. हर किसी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में सीनियर सिटीजन को भी बजट में राहत पाने की उम्मीद है. बजट में सीनियर सिटीजन की डिमांड (Budget 2021 expectations for senior citizens) है कि एन्युटी इनकम को टैक्स फ्री कर दिया जाए. फिलहाल इसपर इन्हें टैक्स चुकाना होता है. आइए यहां समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर बजट में सीनियर सिटीजन की डिमांड किस तरह की है और कितनी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीनियर सिटीजन को मिले राहत

एन्युटी इनकम हो टैक्स फ्री

मौजूदा समय में एन्युटी इनकम पर टैक्स लगता है

बढ़ते मेडिकल खर्च से सीनियर सिटीजन को मिले राहत

एन्युटी इनकम पर सीनियर सिटीजन को टैक्स राहत मिले

NPS और PMVVY जैसी स्कीम से पेंशन मिलती है

सीनियर सेविंग्स स्कीम पर इंटरेस्ट टैक्सेबल

सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स फ्री एन्युटी का इंतजाम हो

सीनियर सिटीजन की टैक्स देनदारी

60 से 80 साल वालों के लिए

स्लैब टैक्स रेट

3 लाख रुपये तक NIL

3-5 लाख रुपये 5%

5 लाख- 10 लाख  रुपये 20%

10 लाख से ज्यादा रुपये 30%

सीनियर सिटीजन की टैक्स देनदारी

80 साल और ज्यादा उम्र हो तब

स्लैब टैक्स रेट

5 लाख रुपये तक NIL

5-10 लाख रुपये 20%

10 लाख रुपये 30%

बजट से उम्मीदें

टैक्स फ्री पेंशन स्कीम संभव

बजट में टैक्स फ्री पेंशन स्कीम आ सकती है

टैक्स फ्री पेंशन स्कीम काफी फायदेमंद साबित होगी

सरकार पेंशन पर कट-ऑफ लिमिट जारी कर सकती है

कट-ऑफ लिमिट तक टैक्स फ्री पेंशन का तोहफा संभव

नया टैक्स/सरचार्ज न लगे

टैक्सपेयर को इस बजट से काफी उम्मीदें

सेस, सरचार्ज के तौर पर नया टैक्स न लगे

नया टैक्स टेक-होम आय कम कर सकता है

हाथ में पैसे ज्यादा तो निवेश बढ़ने की उम्मीद

कैपिटल गेन टैक्स पर राहत मिले

कोरोना काल में इक्विटी में काफी उतार-चढ़ाव दिखा

कोरोना का सबक- इक्विटी लंबी अवधि के लिए ही सही

लंबी अवधि के लिए इक्विटी में बने रहना फायदेमंद

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव किया जाए

पहले की तरह LTCG पर टैक्स ना लगे

मौजूदा व्यवस्था

इक्विटी निवेश में लॉन्ग टर्म गेन पर टैक्स

1 लाख से ज्यादा गेन पर 10% टैक्स

बजट में 10% टैक्स के साथ इंडेक्सेशन बेनेफिट मिल सकता है

DLSS की घोषणा हो

इक्विटी निवेश से टैक्स बचाने के लिए ELSS बेहतर

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की मांग- DLSS की हो घोषणा

DLSS - डेट लिंक्ड सेविंग्स स्कीम

DLSS में निवेश कर बचाया जा सकता है टैक्स.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.