Budget 2021 में सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. क्‍योंकि मोदी सरकार पिछले बजट में भी आम लोगों के लिए खास स्‍कीमें ला चुकी है. इनमें से एक स्‍कीम ATAL Pension Yojana है, जो खासकर असंगठित क्षेत्र के Workers के लिए है. इस योजना को काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है. चालू कारोबारी साल के दौरान अब तक 40 लाख से ज्‍यादा लोगों ने इसमें रजिस्‍ट्रेशन कराया है. पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के आंकड़ों की मानें तो अटल पेंशन योजना में कुल अंशधारकों की संख्या 2.63 करोड़ को पार कर चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार की इस पेंशन योजना के तहत 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. इसमें अंशदान करने वालों को 60 साल की उम्र के बाद Fix पेंशन रकम या अंशधारक की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को उतनी ही गारंटीड पेंशन मिलती है.

इसके अलावा अंशधारक के 60 साल का होने तक कुल जमा पेंशन फंड Nominee को वापस करने की भी व्यवस्था है. APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्‍स में छूट. यह स्कीम 60 साल की उम्र से लोगों को 1000 से 5000 रुपये तक की मिनिमम गारंटीड मंथली पेंशन देती है.

असंगठित क्षेत्र (Pension Plan for Unorganised Sector)

मोदी सरकार ने 2015 में APY की शुरुआत की थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है.

टैक्‍स छूट (Tax Benefit)

APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्‍स छूट मिलेगी. इस‍के लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी.

NPS से अलग (Other than NPS)

यह योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग है. NPS में 60 साल की उम्र तक जमा राशि के आधार पर पेंशन तय होती है जबकि APY में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपये के बीच तय रहती है. पेंशन कितनी बनेगी यह प्रीमियम पर निर्भर रहेगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें