बजट 2020 (Budget 2020) में इस साल इनकम टैक्स (Income Tax) को लेकर बड़ी राहत मिल सकती हैं. सरकार इनकम टैक्स (Income Tax) में राहत देने के साथ-साथ टैक्स के मामले में कुछ नए बदलाव भी कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इस बार बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दे सकती हैं. zee business के मैनेजिंग एडीटर AnilSinghvi के मुताबिक सरकार इस बार बजट में इनकम टैक्स स्लैब को कुछ बढ़ाया जा सकता है. टैक्स स्लैब बढ़ाए जाने से इनकमटैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार दे सकती है बड़ी राहत

वर्तमान समय में अगर आपकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये या उससे अधिक है तो आप टैक्स के दायरे में आते हैं. वहीं वरिष्ठ नागरियों के लिए ये सीमा तीन लाख रुपये है और 80 साल से अधिक आयु के अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये लिमिट 05 लाख रुपये है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस टैक्स छूट की लिमिट को बढ़ा सकती है.

बढ़ सकता है टैक्स स्लैब

जानकारों के मुताबिक सरकार अर्थव्यवस्था में खपत को बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स के स्लैब को बढ़ा सकती है. खपत बढ़ने से अर्थव्यवस्था को मंदी से निकालने में कुछ मदद मिल सकती है. अनिल सिंघवी के मुताबिक सरकार इनकम टैक्स स्लैब को 05 लाख तक बढ़ा सकती है. इसका मतलब ये है कि अगर आपकी सालाना टैक्सेबल इनकम 05 लाख रुपये से कम है तो आपको आयकर नहीं देना पड़ेगा.

 

 

अभी लगता है इतना टैक्स

करेंट टैक्स स्लैब के मुताबिक, 5 लाख रुपये सालाना तक के इनकम पर 5 प्रतिशत टैक्स देना होता है. इसी तरह 5 लाख से 10 लाख रुपये तक की सालाना आय पर 20 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स देना होता है. जानकारों का मानना है कि इनकम टैक्स के स्लैब में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.