LPG booking Paytm offer:  हर महीने बढ़ रहे रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी की जेब पर गहसा असर छोड़ा है. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) की बढ़ती कीमतों के बीच ग्राहकों के लिए खुशखबरी भी है. कुछ ग्राहक सिलेंडर के बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक आसानी से पा सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होगी. आज कल ऑनलाइन गैस बुकिंग का चलन है और यह खबर ऐसे लोगों के लिए ही काम की साबित हो सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जो ग्राहक पहली बार Paytm से सिलेंडर बुक करेंगे, उन्हें 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा. इस बात की घोषणा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर दी है. लोगों को  केवल पेटीएम में लॉग इन कर इंडेन गैस बुकिंग करने की जरूरत है. ऐसा करने से वह इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों पर लागू होगी जो पहली बार इस काम के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

पेटीएम पर इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन ऐसे करें बुक

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को पेटीएम ऐप (Paytm App) डाउनलोड करना होगा. इसके बाद पेटीएम पर इंडेन गैस बुकिंग पेज पर जाएं. अपना उपभोक्ता नंबर या मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी दर्ज करें. अपनी गैस एजेंसी चुनने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए क्लिक करें. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से भुगतान का तरीका चुनें (यूपीआई केवल पेटीएम ऐप पर उपलब्ध है). पूरा भुगतान करने के बाद आपको 900 रुपये का कैशबैक उपलब्ध हो जाएगा. इस तरह आप इस बुकिंग पर 900 रुपये का फायदा उठा सकते हैं.

 कैशबैक पाने का ये है आसान तरीका 

ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि ग्राहक पहली बार पेटीएम के जरिए गैस की बुकिंग कर रहा है, तो उसका ऑफर अपने आप ही लागू हो जाएगा. इस गैस को बुक करने के बाद ग्राहक को स्क्रीन पर एक कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा. कैशबैक को स्क्रैच करने के साथ ही आपके पेटीएम अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें