बॉलीवुड के कई बड़े एक्‍टर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से इन्‍वेस्‍टमेंट की राय ले रहे हैं. उनके ज्‍यादातर सवाल बाजार में कहां और कैसे निवेश से जुड़े हुए हैं. इस बार बॉलीवुड एक्‍टर रागिनी खन्‍ना ने सवाल किया-'मैं अपने फंड कहां निवेश करूं और उसका तरीका क्‍या होना चाहिए.' 'जी बिजनेस' के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस सवाल पर कहा कि यह सवाल बड़ा आसान है लेकिन इसका जवाब देना उतना ही मुश्किल है. सवाल सीधे पैसे के निवेश से जुड़ा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि निवेश का सबसे पहला प्रिंसिपल है-बैक टू बेसिक्‍स यानि इन्‍वेस्‍टमेंट का बेसिक-सही फाइनेंशियल प्‍लानिंग. अनिल सिंघवी के मुताबिक फाइनेंशियल प्‍लानिंग के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लेनी चाहिए. इसके साथ ही एसेट अलोकेशन भी सही होना बहुत जरूरी है. यानि किस एसेट में कितना धन का निवेश करना है.

प्रॉपर्टी में इन्‍वेस्‍टमेंट में कम रिस्‍क

अनिल सिंघवी के मुताबिक अभी लोग अपनी वेल्‍थ का 75%-90% प्रॉपर्टी में इन्‍वेस्‍ट करते हैं. उसे लेकर वे चिंतित नहीं होते लेकिन 1 या 2% इक्विटी में निवेश उन्‍हें हमेशा डराता है. प्रॉपर्टी के रेट भले ही नीचे जा रहे हों लेकिन उसकी चिंता नहीं होती. इक्विटी में थोड़ा सा भी निवेश उन्‍हें चिंता में डाल देता है.

फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें

अनिल सिंघवी के मुताबिक एसेट अलोकेशन के लिए किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें. अनिल सिंघवी ने रागिनी खन्‍ना को बताया कि एसेट अलोकेशन के बाद आपको अपने फाइनेंशियल गोल डिसाइड करने होंगे. इसके बाद उसमें निवेश शुरू करना होगा और यह निवेश समय-समय पर करते रहना पड़ेगा.

समय-समय पर निवेश जरूरी

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक अगर निवेश समय-समय पर नहीं करेंगे तो इससे दिक्‍कत होगी. यानि कभी पैसा लगाया और कभी नहीं तो इससे पैसा नहीं बनेगा.

कौन हैं रागिनी खन्‍ना

रागिनी ने 2008 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वह सबसे पहले 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' में नजर आईं. इसके बाद उन्‍होंने कई और TV शो किए. इनमें 'ससुराल गेंदा फूल', 'बात हमारी पक्की है', 'स्पान बाबुल का..बिदाई', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'रुक जाना नहीं', आदि शामिल हैं. 

TV शो के अलावा रागिनी कई टीवी रियलटी शो का बतौर प्रतिभागी भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें 'झलक दिखला जा', 'देख इंडिया देख', 'दस का दम सीज 2', 'कौन बनेगा करोड़पति', 'कहानी कॉमेडी सर्कस की' आदि शामिल है.