Best return small saving schemes: अगर आप उन निवेशकों में हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते और तय रिटर्न चाहते हैं तो सरकार की कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स (small saving schemes) आपके लिए है. इन स्कीम में निवेश पर जोखिम नहीं के बराबर है और गारंटीड रिटर्न भी मिलते हैं. भारत सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम आदि हैं जो आपके लिए बेहतर हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स यानी NSC

स्मॉल सेविंग स्कीम में एक पॉपुलर सेविंग स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (National Savings Certificates (VIIIth Issue) (NSC)) यानी NSC. फिलहाल इस पर निवेश पर 6.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. इस निवेश विकल्प की मेच्योरिटी पांच साल की होता है. इसमें रिटर्न की गारंटी होती है. कम से कम 1000 रुपये में निवेश शुरू कर सकते है और 100 रुपये के मल्टीपल में चाहें जितनी मर्जी निवेश कर सकते हैं. एनएससी में निवेश पर इनकम टैक्स (Income Tax) कटौती का फायदा भी मिलता है.

सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम यानी SCSS

सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) यानी SCSS में कम से कम 60 साल पूरे कर चुके लोग अकाउंट ओपन करा सकते हैं. जिन लोगों ने VRS, यानी Voluntary Retirement Scheme ले रखी है वह भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. यह स्कीम पांच सालों के लिए होती है, लेकिन आप चाहें तो भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मेच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इस स्कीम के तहत ब्‍याज राशि अगर 10,000 रुपए सालाना से ज्‍यादा हो जाती है तो इस पर TDS कटने लगता है. इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है. इस स्कीम में मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस में स्मॉल सेविंग टाइम डिपोजिट स्कीम है. इसे फिक्स्ड डिपोजिट के तौर पर समझा जा सकता है. इस स्कीम में एक, दो तीन और पांच साल के लिए तय रकम निवेश किया जाता है. इसमें मिनिमम 1000 रुपये से अकाउंट ओपन कर सकते हैं और 100 रुपये के मल्टीपल में जितना चाहें निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में फिलहाल एक साल, दो साल और तीन साल के लिए निवेश पर 5.5 प्रतिशत और पांच साल के लिए 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है. पांच साल वाले निवेश पर आप इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है.

सुकन्या समृद्धि योजना

सरकार ने देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के एक अनोखी योजना सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी, जिसमें बेटी की शिक्षा से लेकर शादी तक के खर्च को उठाने में मदद मिलती है. इस स्कीम्स के तहत माता-पिता या अभिभावक 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के लिए अकाउंट ओपन करा सकते हैं और इसे ऑपरेट कर सकते हैं. इस स्कीम में कम से कम 250 रुपये और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये हर वित्तीय वर्ष में जमा कर सकते हैं. फिलहाल इस स्कीम पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत सालाना है. स्कीम में अकाउंट ओपन होने की तारीख से लेकर मैक्सिमम 15 सालों तक पैसे जमा किए जा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ एक शानदार स्कीम है. यह लंबे समय के लिए गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम है. इस स्कीम में 15 साल तक की लॉक इन पीरियड के लिए निवेश किया जाता है. हर वित्तीय वर्ष में आप कम से कम 500 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक डिपोजिट कर सकते हैं. आपको इस स्कीम में 1.5 लाख तक इनकम टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. आप कम से कम 500 हर साल भुगतान कर अकाउंट को एक्टिव रख सकते हैं. पोस्ट ऑफिस या या बैंक में यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं. पीपीएफ पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है.