PM Kisan Samman Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को 2000 रुपए की किस्त के तौर पर ये मदद मिलती है. लेकिन अब पीएम किसान सम्मान की इस योजना में एक अहम बदलाव किया गया है. इसके तहत यदि किसानों के पास राशन कार्ड (Ration Card) नहीं है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में किसानों के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशन कार्ड देना हुआ जरूरी

सभी सरकारी योजनाओं के साथ फर्जीवाड़ा करने की कोशिशें की जाती है. कुछ ऐसी ही स्थिति प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ भी हो रही है जिसके चलते इस योजना के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए किसानों के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. अब कोई किसान इस योजना के लाभ के लिए पोर्टल पर आवेदन करता है तो उसे राशन कार्ड की जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही राशन कार्ड की PDF भी अपलोड करनी होगी. जानकारों का मानना है कि इसके जरिए सरकार योजना में हो रहा फर्जीवाड़ा रोकने की प्लानिंग कर रही है. 

अपलोड करना होगा कागजात 

नए नियमों के तहत इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन Portal पर राशन कार्ड (Ration card) का नंबर देना अनिवार्य होगा. इसके अलावा इसका पीडीएफ (PDF) भी अपलोड करना होगा. वहीं अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. किसानों को अपने सभी कागजात की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करने होंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस तरह चेक कर सकते हैं लिस्ट

- सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं. 

- अब इसके बाद होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

- अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.

- इसके बाद आप 'Get Report' पर क्लिक करें जिससे लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी. इसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं.