Banking News: 1 अप्रैल, 2021 से सात बैंकों के चेकबुक अमान्य (Invalid) हो जाएंगे. ये वो बैंक हैं जिनका किसी दूसरे बैंक में विलय हो चुका है. इसलिए अगर आपके पास उन बैंकों की चेकबुक है तो आपको ध्यान देने की जरूरत है. यानी अगर आपका इन 7 बैंक में से किसी में भी खाता है तो तुरंत अपनी नई चेक बुक और IFSC कोड का पता कर लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 बैंकों के चेकबुक हो जाएंगे अमान्य ( cheque books of 7 banks will be invalid)

जिन सात बैंकों के चेकबुक 1 अप्रैल, 2021 से अमान्य हो जाएंगे, उनमें शामिल है Dena Bank, Vijaya Bank, Corporation Bank, Andhra Bank, Oriental Bank of Commerce, United Bank और Allahabad Bank.

1 अप्रैल से इन बैंकों के चेकबुक बेकार ( cheque books of these banks will be useless)

देना बैंक और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हो चुका है. ये मर्जर 1 अप्रैल 2019 से लागू है. पहली अप्रैल से इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा के चेकबुक और पासबुक ही चलेंगे. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ मर्जर हो चुका है. Punjab National Bank एलान कर चुका है कि उसमें विलय हुए दोनों बैंको के चेकबुक 31 मार्च, 2021 तक ही मान्य रहेंगे.  

    

यहां करें संपर्क (Contact here)

आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के खाताधारक अब बैंकों के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपने नए IFSC कोड जान जा सकते हैं. 

-इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाना होगा.

-यहां आपको amalgamation Centre पर क्लिक करना होगा.

-इसके बाद आप अपडेट ifsc कोड जान सकेंगे.

-बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800-208-2244 या 1800-425-1515 या 1800-425-3555 पर फोन कर सकते हैं.

-आप SMS के जरिए भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

-इसके लिए आपको IFSC <OLD IFSC> लिखकर 9223008486 पर मैसेज भेजना होगा.

नई बैंक की चेक बुक ही मिलेंगी (New cheque book will be available)

1 अप्रैल से नए नियम इन सभी बैंकों के साथ लागू होंगे. विलय की वजह से खाता संख्या, IFSC कोड, MICR कोड, ब्रांच पता भी बदल जाएगा. इन बैंकों के ग्राहकों को अब नई बैंक की चेक बुक ही मिलेंगी. इन बैंकों के सॉफ्टवेयर एक ही प्लेटफॉर्म पर आ गए हैं. इसलिए अब सभी शाखाओं में नई बैंकों के चेकबुक और पासबुक ग्राहकों को दिए जा रहे हैं.

Syndicate bank के ग्राहकों को थोड़ी राहत (little relief for Syndicate bank customers)

वहीं Syndicate bank के ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत है. केनरा बेंक (Canara Bank) ने कहा है कि सिंडीकेट बैंक की शाखाओं द्वारा जारी की गईं चेकबुक जून 2021 तक काम करेंगी. Syndicate bank का 1 अप्रैल 2020 से केनरा बैंक में विलय हो गया है. केनरा बैंक ने कहा है कि सिंडीकेट बैंक की शाखाओं द्वारा उसके IFMC, MICR कोड के साथ जारी की गईं चेकबुक 30 जून 2021 तक वैध रहेंगी.    

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें