Bank Schemes: बैंकों में डिपॉजिट बचत का एक परंपरागत और लोकप्रिय विकल्‍प है. अगर आप फिक्‍स्‍ड इनकम के साथ टैक्‍स सेविंग का ऑप्‍शन तलाश रहे हैं, तो बैंक की टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Bank FDs) में निवेश कर सकते हैं. इसमें किए गए 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्‍स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन मिलता है. हालांकि, टैक्‍स सेविंग FDs में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. इसके चलते सैलरीड एम्‍प्‍लॉइज के लिए यह एक सेफ ऑप्‍शन है. जानते हैं  SBI, PNB, HDFC बैंक और ICICI बैंक 5 साल की एफडी पर कितना ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं. 

SBI: सीनियर सीटिजन को 6.2% सालाना ब्‍याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI 5 साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को सालाना 5.40 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 6.20 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 8 जनवरी 2021 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. बैंक सीनियर सिटीजन को आमतौर पर 0.50 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करता है. लेकिन, 5 साल और उससे ज्‍यादा के टेन्‍योर वाली 'SBI वीकेयर' स्‍कीम कें अतंर्गत एफडी पर बैंक 0.30 फीसदी ज्‍यादा यानी कुल 0.80 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज दे रहा है. 'SBI वीकेयर' स्‍कीम का फायदा 31 मार्च 2022 तक उठाया जा सकता है. 

PNB: 5 साल की एफडी 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पांच साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 5.25 फीसदी सालाना का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 5.75 फीसदी हैं. यह ब्‍याज दरें 1 अगस्‍त से 2 करोड़ से कम के जमा पर लागू हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HDFC Bank: 5 साल की एफडी 

HDFC बैंक पांच साल की एफडी पर 5.35 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्‍याज दरें 5.85 फीसदी है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 1 दिसंबर 2021 से लागू हैं. 

ICICI Bank: 5 साल की एफडी 

ICICI बैंक 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्‍याज दरें 5.90 फीसदी हैं. 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर यह दरें 4 दिसंबर 2021 से लागू हैं. 

Bank FD: निवेश का सेफ ऑप्‍शन 

बैंकों की टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है. टैक्‍स सेविंग (Tax Saving) एफडी पर सेक्‍शन 80C में टैक्‍स छूट का फायदा मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है. 

 

(नोट: FD की ब्‍याज दरें बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं.)