Atal Pension Yojana: एक बेहतर भविष्य के लिए पैसों का निवेश सही तरह से किया जाना बेहद जरूरी है. आप ऐसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं, जो आप को सिक्योरिटी दें. सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश कर, पति और पत्नी दोनों को भविष्य में पैसा मिल सकता है. यह एक बेहतरीन पेंशन प्लान है जो भविष्य में खर्चों में आपको राहत दे सकता है.

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) क्या है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Atal Pension Yojana, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के ढांचे पर काम करती है. यह सरकार द्वारा शुरूकी गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका लाभ भारत के सभी नागरिक 60 वर्ष की उम्र के बाद उठा सकते हैं. इसके तहत नागरिकों को हर महीने 1 हजार रुपए, 2 हजार रुपए, 3 हजार रुपए, 4 हजार रुपए और 5 हजार रुपए लेने का ऑप्शन मौजूद होता है. इसमें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या है योजना के लिए योग्यता

इस योजना का लाभ 18 साल से 40 साल तक की उम्र के व्यक्ति उठा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक से संपर्क करना होता है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र में आपको पेंशन का लाभ मिलता है. पति- पत्नी दोनों इसका लाभ उठा सकते हैं.

योजना से जुड़ी खास बातें 

इस योजना की खास बात यह है कि,व्यक्ति जितना जल्दी इस योजना से जुड़ता है उतना ज्यादा लाभ उठा सकता है. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ जाता है, तो प्रति माह केवल 210 रुपए जमा कर 60 साल के बाद उन्हें 5000 रुपए की पेंशन मिलती है. साथ ही इस योजना के तहत इनकम टैक्स 80c के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स में राहत भी दी जाती है. अगर इस बीच निवेशक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पैसा वापिस कर दिया जाता है. लेकिन अगर परिवार चाहे तो इस योजना को जारी रख पत्नी और बच्चे पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.

10,000 तक पेंशन कैसे पाएं 

अगर पति-पत्नी 39 साल की उम्र से पहले इस स्कीम में निवेश करते हैं,  यानि की अगर 30 साल में APY अकाउंट में 577 रुपए या फिर 35 साल की उम्र में हर माह 902 रुपए का निवेश करते हैं, तो पति-पत्नी को संयुक्त रूप से 10,000 रुपए की पेंशन और किसी एक की मृत्यु हो जाने पर 8.5 लाख रुपए मिलेंगे.